Crime

गायब मां-बेटी की लाश पड़ोसी के घर में दफन मिली, साथ में लापता बेटा भी बरामद

कथित एकतरफा प्रेम प्रसंग को लेकर दिया गया इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम

जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित शाही ईदगाह के निकट तारापुर मुहल्ले से पुलिस ने आज मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में एक महिला और उसके बेटी की हत्या कर दफनायी गयी लाश बरामद किया है। लाश की बरामदगी के मामले से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तारापुर मुहल्ले के निवासी कैसर पुत्र बाबू की पत्नी अनीसा और उसके दो बच्चे विगत 10 मार्च से गायब थे, 23 मार्च को कैसर ने थाना शहर कोतवाली में तहरीर दिया कि उसका पड़ोसी अब्दुल उर्फ पुल्लू उसकी पत्नी अनीसा और दो बच्चों बेटी टीना एवं बेटा मोहम्मद के साथ फरार हो गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दिया और अपनी पत्नी के साथ बाहर‌ भागने की तैयारी कर रहे अब्दुल को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद वारदात का खुलासा हुआ।

पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने बताया कि पहले तो अभियुक्त ने पुलिस को गुमराह करते हुए अनीसा को वाराणसी स्थित अपने पहले पति के 17 वर्षीय पुत्र के साथ होने का बयान दिया। पुलिस ने क्रास चेकिंग किया तो बात झूठी निकली। इसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि अनीसा और उसके बेटी की गला घोंट कर हत्या करने के बाद लाश को घर में दफ़न कर दिया है। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर मजिस्ट्रेट के सामने अब्दुल उर्फ पुल्लू के घर से खोद कर अनीसा और बेटी टीना की दफन की गई लाश बरामद किया गया। पूरी कार्रवाई की वीडियो रिकार्डिंग भी करवाई गई।

पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया है कि लाश बरामदगी के साथ ही कैसर के 5 वर्षीय पुत्र मोहम्मद को हत्यारे अब्दुल के पास से ही सही सलामत बरामद कर उसके पिता कैसर को सौंप दिया गया है। बरामद दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। इस घटना में मृतका के पहले पति इकबाल की संदिग्ध भूमिका को भी जांच के दायरे में लिया गया है। इस हत्याकाण्ड के पीछे एक कारण और भी चर्चा में है। लोगों का कहना है कि मृतका अनीसा का मायका जनपद गाजीपुर में है, उसके मायके से आई छोटी बहन रूबिया से अब्दुल एकतरफा प्यार करता था। अनीसा ने अपनी बहन को यहां से गाजीपुर भेज दिया इससे नाराज हो कर अब्दुल उर्फ पुल्लू ने अनीसा की हत्या को अंजाम दिया। पुलिस घटना की गहन छानबीन कर रही है।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button