
घर से निकली छात्रा गायब
वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा कोचिंग के लिए निकली फिर लौटी नहीं। खोजबीन कर घरवालों ने अज्ञात के खिलाफ बड़ागांव थाने में तहरीर दी। जानकारी के अनुसार छात्रा शुक्रवार को दोपहर में कोचिंग पढ़ने के लिए गयी थी। लेकिन घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की। उसका कहीं पता नहीं चला ऐसे में किशोरी की मां ने अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुमशुदा को 24 घंटे में पुलिस ने किया बरामद
वाराणसी। चितईपुर पुलिस ने गुमशुदा आठ वर्षीय बालक को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। एसओ चितईपुर बृजेश मिश्रा ने बताया कि गुरुवार दोपहर को अंगद घसिया, पुत्र शंकर घसिया, निवासी जोरुखाड़ पोस्ट- घिवही, थाना विण्ढमगंज, जिला सोनभद्र, उम्र-8 वर्ष, जो पंडित महामना मदन मोहन मालवीय कैंसर अस्पताल वाराणसी से गुम हो गया था। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाने में धारा 363 का अभियोग पंजीकृत किया गया था। चितईपुर पुलिस द्वारा गुमशुदा बालक को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से मण्डुवडीह स्टेशन के पास से 24 घण्टे के अंदर बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।