Entertainment

मिर्जापुर वेब सीरीज की शूटिंग जल्द यमुना एक्सप्रेस-वे पर

मथुरा । जिले के कस्बा मांट स्थित यमुना एक्सप्रेस-वे पर मिर्जापुर वेब सीरीज के तीसरे सीजन की शूटिंग जल्द होगी। जिसको लेकर सोमवार दोपहर सीरीज के अभिनेता टीम के साथ यमुना एक्सप्रेस-वे जाबरा टोल प्लाजा पर पहुंचे और लोकेशन देखी और एक्सप्रेस-वे के अधिकरियों से बात की।

गौरतलब हो कि मिर्जापुर वेब सीरीज के तीसरे सीजन के लिए दर्शक बेसब्री से इंजतार में बैठे हैं। मिर्जापुर वेब सीरीज के अब तक दो सीजन आ चुके हैं। तीसरे के लिये शूटिंग करने की तैयारियां की जा रही हैं। मिर्जापुर तीसरे सीजन की शूटिंग यमुना एक्सप्रेस वे होगी, जिसको लेकर सीरीज के अभिनेता लाला अनिल जॉर्ज अपनी टीम के साथ सोमवार दोपहर यमुना एक्सप्रेस वे पर पहुंचे और टीम के साथ लोकेशन को देखा। जाबरा टोल प्लाज़ा के प्रोजेक्ट ऑपरेशन मैनेजर देवेंद्र सिंह से बातचीत की।

उन्होंने बताया कि मिर्जापुर वेब सीरीज की टीम द्वारा शूटिंग होगी, जिसके लिए लोकेशन के बारे में बात की गई है और कब होगी इसके लिए कुछ नहीं बताया है। मिर्जापुर की टीम को देखकर सेल्फी लेने वालों का टोल प्लाजा पर तांता लग गया। लाला अनिल जॉर्ज ने बताया कि नवंबर महीने से पहले शूटिंग शुरू हो जायेगी और 2023 में सीरीज रिलीज होगी। इस मौके पर शीलेन्द्र प्रताप, अशोक कुमार, नरेंद्र, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button