Breaking News
लद्दाख में मध्यम तीव्रता का भूकंप का झटका
जम्मू, जनवरी । केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में रविवार को 5.3 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार भूकंप 10 बजकर 54 मिनट पर 10 किलोमीटर की गहराई में आया।
मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि मध्यम तीव्रता का भूकंप कई सेकेंड तक महसूस किया गया। उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में था।
भूकंप से घबराकर लोग अपने घरों से बाहर निकलन गये । पुलिस अधिकारी ने बताया कि तत्काल क्षति या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। (एएनएस)