
नई दिल्ली । दिल्ली के विवेक विहार इलाके में शनिवार देर एक बेबी केयर सेंटर में आग लग गई। आग से 12 बच्चों का रेस्क्यू कराया गया। अग्निकांड में बचाए गए 12 में छह नवजात बच्चों ने दम तोड़ दिया। जबकि एक नवजात की पहले ही मौत हो चुकी थी। सात नवजात बच्चों की मौत हुई है, पांच नवजात अस्पताल में भर्ती हैं, इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। अधिकारियों ने बताया कि 12 नवजात शिशुओं को इमारत से बचाया गया था लेकिन छह की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कई ऑक्सीजन सिलेंडरों में विस्फोट होने की वजह से आग लगी थी।
जबकि एक बच्चे को मृत निकाला गया था। पांच का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनमें से एक की हालत भी गंभीर बनी हुई है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब 11:32 बजे दिल्ली के शाहदरा इलाके में आईआईटी ब्लॉक बी, विवेक विहार स्थित बेबी केयर सेंटर में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दमकल विभाग के मुताबिक, चाइल्ड केयर सेंटर में बच्चे और स्टाफ मौजूद था। दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि भूतल समेत तीन मंजिला इमारत पूरी तरह से आग की लपटों में घिरी हुई थी। इमारत के बाहर खड़ी एक वैन भी पूरी तरह से जल चुकी थी। मौके पर हाहाकार के बीच दमकल कर्मी तुरंत आग बुझाने में जुट गए।
इमारत के पीछे की खिड़कियां तोड़कर निकाले गए नवजात
शाहदरा जिले के विवेक विहार में बेबी केयर सेंटर में आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। शोर शराबे के बीच स्थानीय लोग मदद के लिए भागे। देखते ही देखते आग ने ऊपरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। एक नवजात मृत मिला। जबकि बचाए गए सभी नवजात बच्चों को दूसरे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां, इलाज के दौरान छह नवजात बच्चों ने दम तोड़ दिया। पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी सात शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया है। (वीएनएस)
आग दुर्घटना में नवजात की मृत्यु पर धनखड़ ने जताया दुख
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिल्ली में एक अस्पताल में आग लगने से नवजात शिशुओं की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है।श्री धनखड़ ने रविवार को सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में कहा कि वह दिल्ली के एक अस्पताल में आग लगने से हुई नवजात शिशुओं की मृत्यु से गहरे दुख हैं। उन्होंने कहा, “दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिजनों के साथ है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
लापरवाही के लिए ज़िम्मेदार को बख्शा नहीं जाएगा: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बच्चों के अस्पताल में आग की घटना को हृदयविदारक करार देते हुए कहा कि इस लापरवाही के लिए ज़िम्मेदार को बख्शा नहीं जाएगा।श्री केजरीवाल ने आज कहा “बच्चों के अस्पताल में आग की यह घटना हृदयविदारक है। इस हादसे में जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया उनके साथ हम सब खड़े हैं। घटनास्थल पर सरकार और प्रशासन के अधिकारी घायलों को इलाज मुहैया करवाने में लगे हुए हैं। घटना के कारणों की जाँच की जा रही है और जो भी इस लापरवाही का ज़िम्मेदार होगा वो बख्शा नहीं जाएगा।”उल्लेखनीय है कि पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में स्थित एक अस्पताल में शनिवार रात को आग लगने के बाद बारह नवजात शिशुओं को वहाँ से निकाला गया, जिसमें छह की मौत हो गई ।