
Crime
दुग्ध वाहन की चपेट में आकर राजमिस्त्री की मौत
फर्रुखाबाद : उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में रविवार को एक दुग्ध वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार राज मिस्त्री की मौत हो गई।पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम फतनपुर का निवासी राज मिस्त्री भगवान दास(35) आज सुबह ग्राम बमरुलिया के निवासी अपने बहनोई के यहां मकान निर्माण करने के लिए एक मोटरसाइकिल से रवाना हुआ। इसके कुछ ही समय बाद राज मिस्त्री गांव से कुछी दूर पर निकल पाया था कि तब ही तेज रफ्तार दुग्ध वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। (वार्ता)