Breaking News

कुपोषित बच्चों में दूध, बिस्किट व अन्न वितरित कर मनाई शहादत दिवस

दुद्धी, सोनभद्र- भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु की शहादत दिवस पर ग्राम स्वराज समिति दुद्धी ने कुपोषित बच्चों में दूध, बिस्किट व अन्न का वितरण कर,शहीदों को श्रद्धांजलि दी। संस्था के सचिव भाई महेशानंद ने कहा कि गरीब व कुपोषित बच्चों के चेहरों पर रौनक बिखेरना ही देश के वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करना है। आगे कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं, हमारे शहीदों ने देश की आजादी एवं स्वस्थ भारत के निर्माण का सपना लिए हंसते-हंसते अपनी कुर्बानी दी है। हमसब को भी देश के सुनहरे भविष्य के लिए कुपोषित बच्चों के लिए आगे आना होगा।

उन्होंने कहा कि कुपोषण के इस जंग में, हम आपके संग हैं। इस दौरान ग्रामसभा बघाड़ू के औराडंडी मोहल्ले में सैकड़ो कुपोषित बच्चों को दूध, बिस्किट के साथ-साथ 50-50 किलो अन्न (चावल) का वितरण किया गया। दूध, बिस्किट व राशन पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। अपने अपने हिस्से की मिली राशन की बोरी पर बच्चे बैठकर आनंदित हो रहे थे। इस मौके पर कलावती, वीरेंद्र प्रताप सिंह व सुमित कुमार के अलावा कई शिक्षक व ग्रामीण मौजूद रहे।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button