
मीरजापुर । चुनार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भौरही गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रविवार की देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेमो पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार को मृतका के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष ने दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर दी।
चुनार के बहरामगंज निवासी बंशी गुप्ता की पुत्री खुशबू (21) की शादी भौरही गांव निवासी सूरज गुप्ता पुत्र शिवलाल गुप्ता के साथ सात मई 2021 को हुई थी। मृतका के पिता ने बताया विवाह के समय उसने सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज दिया था। आरोप है कि दो महीने बाद ही मोटरसाइकिल की मांग को लेकर ससुराल वाले खुशबू को प्रताड़ित करने लगे। रविवार की शाम किसी ने उन्हें मोबाइल पर खुशबू की मौत के बारे सूचित किया। मृतका का भाई प्रेम तत्काल भौरही गया। जहां उसे पता चला की खुशबू को ससुराल वाले चचेरी मोड़ अस्पताल ले गए हैं। सीएचसी पहुंचने पर जानकारी हुई की उसकी मौत हो गई है और शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए ले गई।(हि.स.)