Crime

शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी के साथ खाया जहर, युवक की मौत

सरगुजा,छत्तीसगढ़। पहले से शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी के साथ जहर खाकर सुसाइड की कोशिश की. घटना लखनपुर थाना क्षेत्र की है। 25 साल की शादीशुदा महिला और उसके प्रेमी ने जहर का सेवन कर लिया। जानकारी होने पर घरवाले दोनों को इलाज के लिये लखनपुर स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां युवक की मौत हो गई। वहीं महिला की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. महिला और युवक के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. किसी बात को लेकर दोनो ने के साथ जहर सेवन कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जहर का सेवन किन कारणों से किया इस बात का पता अब तक नहीं चल पाया है।पुलिस के मुताबिक महिला पहले से ही शादीशुदा है. लेकिन पति के अलावा भी उसका युवक के साथ प्रेम संबंध था. दोनो ने एक साथ जहर खाया. इसमें प्रेमी की मौत हो गई।

जहर खाने के बाद दोनों को इलाज के लिए लखनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां गंभीर हालात में प्रेमी ने दम तोड़ दिया. वहीं प्रेमिका की भी हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया है. अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है।(वीएनएस)

VARANASI TRAVEL VARANASI YATRAA
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: