Breaking News

कंपनियों के तिमाही नतीजे पर रहेगी बाजार की नजर

मुंबई : अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने की उम्मीद एक बार फिर बढ़ने की बदौलत बीते सप्ताह करीब दो प्रतिशत उछले घरेलू शेयर बाजार की अगले सप्ताह दिग्गज कंपनियों के तिमाही नतीजे और लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान प्रतिशत पर रहेगी।बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1252.56 अंक अर्थात 1.7 प्रतिशत की छलांग लगाकर सप्ताहांत पर 73917.03 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 410.9 अंक यानी 1.9 प्रतिशत उछलकर 22466.10 अंक पर रहा।

समीक्षाधीन सप्ताह में दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में भी जमकर लिवाली हुई। इससे मिडकैप 1813.35 अंक अर्थात 4.42 प्रतिशत मजबूत होकर सप्ताहांत पर 42841.10 अंक और स्मॉलकैप 2194.68 अंक यानी 4.6 प्रतिशत की तेजी के साथ 47591.67 अंक हो गया।विश्लेषकों के अनुसार, अगले सप्ताह एनटीपीसी, ओएनजीसी, ओआईएल, सेल, आईटीसी, बीईएल, भेल, हुडको, सुजलॉन, इंडिया सीमेंट, इरकॉन, बीसीसीएल, इक्रा, इंडिगो और अपोलो समेत कई दिग्गज कंपनियों के 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के परिणाम जारी होने वाले हैं। अगले सप्ताह कंपनियों के नतीजों पर बाजार की नजर रहेगी।साथ ही 20 मई 2024 को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान होने वाला। पिछले चार चरण के चुनाव में वर्ष

2019 के आम चुनाव के मुकाबले मतदान प्रतिशत घट गया है। इसलिए पांचवें चरण के मतदान प्रतिशत का बाजार पर असर रहेगा।इनके अलावा अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती को लेकर रुख, विदेशी संस्थागत निवेशकों का निवेश प्रवाह, डॉलर इंडेक्स और कच्चे तेल की कीमतों की भी अगले सप्ताह बाजार को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।बीते सप्ताह बाजार में बुधवार की गिरावट को छोड़कर शेष चार दिन तेजी रही। विश्व बाजार के मिलेजुले रुझान के बीच स्थानीय स्तर पर हेल्थकेयर, इंडस्ट्रियल्स, कैपिटल गुड्स, रियल्टी और सर्विसेज समेत तेरह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत सोमवार को सेंसेक्स 111.66 अंक की तेजी के साथ 72,776.13 अंक और निफ्टी 48.85 अंक की बढ़त लेकर 22,104.05 अंक पर बंद हुआ।

देश में खुदरा महंगाई इस वर्ष अप्रैल में कम होकर ग्यारह माह के निचले स्तर पर आने से उत्साहित निवेशकाें की स्थानीय स्तर पर कमोडिटीज, इंडस्ट्रियल्स, दूरसंचार, यूटिलिटीज और पावर समेत अठारह समूहों में हुई दमदार लिवाली की बदौलत मंगलवार को सेंसेक्स 328.48 अंक उछलकर 73,104.61 अंक और निफ्टी 113.80 अंक की मजबूती के साथ 22,217.85 अंक पर रहा।वहीं, विदेशी बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर एशियन पेंट, टाटा मोटर्स, मारुति और रिलायंस समेत सोलह दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव में बुधवार को सेंसेक्स 117.58 अंक की गिरावट लेकर 72,987.03 अंक और निफ्टी 17.30 अंक फिसलकर 22,200.55 अंक पर आ गया।

अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की एक बार फिर उम्मीद बढ़ने से एशियाई बाजारों में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत गुरुवार को सेंसेक्स 676.69 अंक उछलकर 73,663.72 अंक और निफ्टी 203.30 अंक मजबूत होकर 22,403.85 अंक पर बंद हुआ। विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत शुक्रवार को सेंसेक्स 253.31 अंक उछलकर 73,917.03 अंक और निफ्टी 62.25 अंक की बढ़त के साथ 22,466.10 अंक पर रहा। (वार्ता)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button