Business

खुदरा महंगाई और कंपनियों के तिमाही नितीजे से तय होगी बाजार की चाल

मुंबई : एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के विलय के बाद एमएससीआई अपडेट को लेकर दोनों दिग्गज कंपनियों में सप्ताहांत पर करीब छह प्रतिशत की भारी गिरावट के दबाव में बीते सप्ताह कमजोर रहे घरेलू शेयर बाजार की चाल अगले सप्ताह खुदरा महंगाई के आंकड़े और कंपनियों के तिमाही नतीजे से तय होगी।बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 58.15 अंक की मामूली गिरावट के लेकर सप्ताहांत पर 61054.29 अंक पर आ गया।वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 18069 पर सपाट रहा।

खुदरा महंगाई और कंपनियों के तिमाही नितीजे से तय होगी बाजार की चाल

विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति और विशेष आहरण अधिकार में बढ़ोतरी होने से 28 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.5 अरब डॉलर बढ़कर 588.8 अरब डॉलर हो गया जबकि इसके पिछले सप्ताह 2.2 अरब डॉलर घटकर 584.23 अरब डॉलर पर रहा था।रिजर्व बैंक की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, 28 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 4.99 अरब डॉलर की बढ़ोतरी लेकर 519.5 अरब डॉलर पर पहुंच गयी।वहीं, इस अवधि में स्वर्ण भंडार 49.4 करोड़ डॉलर कम होकर 45.7 अरब डॉलर पर आ गया।(वार्ता)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button