Crime

महाकुंभ : गाजीपुर में सड़क हादसे में आठ मरे 12 घायल

महाकुंभ से घर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी, एक की मौत

गाजीपुर : उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के नंदगंज क्षेत्र में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गयी जबकि 12 अन्य घायल हो गये।हादसा गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के सहेड़ी गांव के पास दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे हुआ जहां वाराणसी गोरखपुर हाई-वे पर लोगों से भरी पिकअप एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में पिकअप के परखच्चे उड़ गए,और पिकअप में सवार आठ लोगों की मौत हो गयी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे का संज्ञान लिया और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने बताया कि मृतक और घायल सभी गोरखपुर के रहने वाले है जो प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होकर वाराणसी होते हुए गोरखपुर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि हाइवे पर जा रहे ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर मे पिकअप ट्रक से जा टकराई। घायलों का गाजीपुर मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। हादसे से इलाके में काफी देर तक अफरातफरी मची रही।मृतकों में गोरखपुर के सुधा चौरसिया, श्याम सुंदर, नित्या सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, लीलावती, पुष्प देवी और गुलाबी देवी शामिल है।

महाकुंभ से घर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी, एक की मौत

सोनभद्र : उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के चोपन क्षेत्र में वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर शुक्रवार को प्रयागराज महाकुंभ से अपने घर छत्तीसगढ़ लौट रहे श्रद्धालुओं की कार टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर एक बाइक सवार व सफाईकर्मी को धक्का मारते हुए ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार एक श्रद्धालु की मृत्यु हो गई जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।पुलिस क्षेत्राधिकारी डा चारु द्विवेदी ने बताया कि छत्तीसगढ़ निवासी कुछ लोग दिन में करीब 12 बजे प्रित नगर पहुंचे थे कि तभी कार का एक टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर सड़क पर जा रहे एक बाइक सवार व एक सफाईकर्मी को धक्का मारते हुए एक खड़े ट्रक से टकरा गई।(वार्ता)

महाकुंभ में स्नानार्थियों का उत्साह चरम पर,पवित्र डुबकी लगाने वालों की संख्या तीस करोड़ के करीब

पहला संसदीय सत्र है जिसके पहले कोई विदेशी चिन्गारी नहीं उठी: मोदी

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button