CrimeNational

प्रयागराज में माफिया अतीक और अशरफ की गोली मार कर हत्या

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश में प्रयागराज मेडिकल कालेज के बाहर शनिवार रात एक दुस्साहिक वारदात में पुलिस हिरासत में मेडिकल के लिये ले जाये जा रहे माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार कर हत्या कर दी।अतीक और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद प्रयागराज के कई इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है ।अतीक और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के मामले में बड़ा फैसला लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने तीन सदस्यीय जांच आयोग के गठन के आदेश दिए हैं । इसके साथ ही इस घटना में अतीक की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है ।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस के कडे बंदोबस्त के बीच आज रात करीब साढे दस बजे अतीक और अशरफ को नियमित जांच के लिये मेडिकल कालेज ले जाया जा रहा था। वैन से उतरते ही दो से तीन की संख्या में आए हमलावरों ने अतीक के सिर में नजदीक से गोली मारी और उसके साथ अशरफ को भी गोली मार दी। दोनो की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीन हमलावरों ने नियमित जांच के लिए ले जाते समय अतीक और अशरफ को नजदीक से गोली मारी। अतीक के सिर में गोली मारी गई। यह घटना तब हुई जब उन्हें कोल्विन अस्पताल ले जाया जा रहा था। दोनो की मौके पर ही मौत हो गई। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाने के बावजूद हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की। पुलिस ने दावा किया कि हमलावरों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। हत्या के बाद हमलावरों ने अपने हथियार फेंक दिए और मौके पर ही आत्मसमर्पण कर दिया। मौके से दोहरे हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार बरामद किये गये हैं। हमलावर मीडियाकर्मियों के भेष में आए थे और उनके पास फर्जी आईडी थी।

गौरतलब हो कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के मामले में अतीक और उसके भाई अशरफ को शुक्रवार को अदालत ने चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था। इस गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि अधिकारियों द्वारा नहीं की गई है।

यूपी में अपराध की पराकाष्ठा: अखिलेश

माफिया अतीक अहमद और उसके विधायक भाई अशरफ की पुलिस अभिरक्षा के बावजूद हत्या किये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और कुछ लोग जानबूझ कर जनता के बीच भय का वातावरण बना रहे हैं।श्री यादव ने देर रात ट्वीट किया “ उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसीकी हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या। इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।”(वार्ता)

योगी राज में मिट्टी में मिला माफिया अतीक, 43 साल में पहली बार मिली सजा

48 दिन में 44 साल के आतंक का अंत

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button