Crime

लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती को गर्भवती कर प्रेमी फरार

संज्ञेय धाराओं में प्रकरण दर्ज

सिंगरौली। प्रेमजाल में फंसाकर एक युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप रखने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने दुराचार और एससी-एसटी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी युवक ने युवती से शादी करने का भरोसा देकर शरीरिक संबंध बनाता रहा, लेकिन युवती के गर्भवती होने की खबर लगते ही आरोपी युवक उसे छोड़कर भाग गया। प्रकरण को पंजीकृत कर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। युवक ने युवती को उसके जन्मदिन पर प्रपोज किया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर की ट्रेनिंग के लिए जबलपुर आई थी। यहाँ उसकी मुलाकात सोनू चौरया नामक युवक से हुई। कॉलेज में उसने युवती को डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन कराने में मदद की थी। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई। युवती ने सोनू को थैंक्यू बोलने के लिए फोन लगाया। बस यहीं से दोनों के बीच बातें होने लगी। इसके बाद सोनू ने युवती को एक रुम ढूंढने और उसके सामान की शिफ्टिंग में भी सहयोग किया। इसके बाद सोनू भी उसी मकान के नीचे वाले मकान में रहने के लिए आ गया। दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती हो गई। कुछ दिनों बाद सोनू ने युवती से अपने प्रेम का इजहार कर दिया और फिर वे साथ साथ रहने लगे।

युवती ने शिकायत में बताया है कि इस दौरान उसके द्वारा जबरन शरीरिक संबंध भी बनाए गए और युवती के विरोध करने पर उसने शादी करने का भरोसा दिया। युवती का आरोप है कि सोनू द्वारा उसका लगातार शरीरिक शोषण किया गया। शिकायत में युवती ने बताया कि सोनू ने उसे 25 नंबवर की रात अपने घर जाने की बताई और कहा कि वह अपने माता-पिता से दोनों की शादी की बात करेगा। 26 नवंबर को वह घर चला गया। युवती को जब पता चला कि वह गर्भवती है तो उसने सोनू को बताया और जल्द ही शादी करने के लिए कहा। जिसके बाद सोनू ने शादी करने से इंकार कर दिया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर युवक के विरुद्ध भादवि एवं एससीएसटी एक्ट की संज्ञेय धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी है।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button