वाराणसी नगर निकाय चुनाव में 6ठवीं बार लगातार खिला कमल

  • वाराणसी में योगी आदित्यनाथ के चुनावी सभा और प्रबुद्ध सम्मेलन ने भाजपा को दिलाई प्रचंड जीत
  • डबल इंजन की सरकार में काशी में नगर निगम चुनाव में जुड़ा तीसरा इंजन
  • जनता ने भाजपा के विकास के कामों और बेहतर कानून व्यवस्था पर मोहर लगा दी

वाराणसी । वाराणसी में योगी आदित्यनाथ के चुनावी सभा और प्रबुद्ध सम्मेलन ने भाजपा को एतिहासिक जीत दिला दी है। डबल इंजन की सरकार में काशी में नगर निगम चुनाव में तीसरा इंजन फिर से जुड़ गया है। वाराणसी में भाजपा महापौर की कुर्सी पर तीसरे दशक में प्रवेश कर रही है। भाजपा के प्रत्याशी अशोक तिवारी ने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की है। सपा के ओपी सिंह 158715 मत पाकर दूसरे और कांग्रेस के प्रत्यशी अनिल श्रीवास्तव 94,288 मत पाकर तीसरे नंबर पर रहे। वहीं गंगापुर नगर पंचायत में भी भाजपा की स्नेह लता ने पार्टी का परचम लहराया है।

काशी में विकास को रफ़्तार देने के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार बनवाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 29 अप्रैल को प्रबुद्ध सम्मेलन और 1 मई को बड़ी जनसभा की थी। इसका नतीजा 13 मई को भाजपा के शानदार जीत के रूप में सामने आया है। जनता ने योगी सरकार के विकास के कामों और बेहतर कानून व्यवस्था पर मोहर लगा दी।

मतगणना का अंतिम परिणाम

1. अनिल श्रीवास्तव (कांग्रेस)-94288
2. अशोक तिवारी(भारतीय जनता पार्टी)-291852
3. ओम प्रकाश सिंह (समाजवादी पार्टी)-158715
4. शारदा टंडन (आप)-8077
5. सुभाष चंद माझी (बहुजन पार्टी)-36218
6. आनंद कुमार तिवारी (सुभासपा )-12799
7. ओम प्रकाश चौरसिया (निर्दलीय शंख)-4114
8. दीपक लाल (निर्दलीय हल)-2879
9. वीरेंद्र कुमार गुप्ता (निर्दलीय सीतारा)-5433
10. शमशेर खान (निर्दलीय शहनाई)-2140
11. हरीश मिश्रा (निर्दलीय वायुयान)-5458
12. नोटा-4852

वाराणसी में योगी आदित्यनाथ के चुनावी सभा और प्रबुद्ध सम्मेलन ने भाजपा को दिलाई प्रचंड जीत डबल इंजन की सरकार में काशी में नगर निगम चुनाव में जुड़ा तीसरा इंजन जनता ने भाजपा के विकास के कामों और बेहतर कानून व्यवस्था पर मोहर लगा दी वाराणसी । वाराणसी में योगी…