Crime

गहरी खाई में गिरा लोडर, 3 लोगों की हादसे में मौत

विकासनगर (उत्तराखंड) । देहरादून जनपद के कालसी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिपुर मिनस मार्ग पर एक लोडर गहरी खाई में जा गिरा। एसडीआरएफ इस हादसे में तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी। बताया जाता है कि इस रास्ते पर छिबरौं पावर हाउस के पास एक लोडर अनियंत्रित हो कर सड़क से सीधे नीचे टौंस नदी में जा गिरा। इस हादसे में वाहन सवार चार लोगों में तीन की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। रविवार रात को हादसा होने के कारण एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस को रेस्क्यू करने में काफी परेशानी हुई। पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने रात के अंधेरे में ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर मृतकों के शवों समेत घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए पीएचसी भेज दिया। वहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। वहीं तीनों शवों को मोर्चरी में रखवाया गया।(वीएनएस)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button