Breaking News
रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार
बरेली (उ.प्र.), जनवरी। भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने बरेली जिले के नवाबगंज तहसील में लेखपाल को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निवारण संगठन के एसपी राजीव मेहरोत्रा ने सोमवार को बताया कि नवाबगंज तहसील के ग्राम नकटपुर निवासी रामपाल सिंह ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन में शिकायत की थी कि नवाबगंज तहसील का लेखपाल रामचंद्र उनकी पत्नी सर्वेश कुमारी के नाम दर्ज खेत में चकरोड न निकालने के एवज में लेखपाल द्वारा चार हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
रामपाल सिंह द्वारा की गई शिकायत के आधार पर सोमवार को बरेली की भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम की प्रभारी पूजा शर्मा के नेतृत्व में नवाबगंज तहसील परिसर में लेखपाल रामचन्द्र को चार हजार रुपए लेते पकड़ा गया। उसे तत्काल गिरफ्तार कर थाना नवाबगंज में अभियोग पंजीकृत कराया गया और बरेली जेल भेज दिया गया।