National

पश्चिमी सीमा क्षेत्र में बीती रात पाकिस्तान के हमलों , उल्लंघनों को विफल किया गया:भारतीय सेना

उरी सेक्टर में सीमा पार से हुयी गोलीबारी में एक महिला की मौत

नयी दिल्ली : भारतीय सेना ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान के सशस्त्र बलों ने 08 और 09 मई की मध्य रात्रि पूरे पश्चिमी सीमा क्षेत्र पर ड्रोन और अन्य हथियारों का उपयोग करके कई हमले किए और नियंत्रण रेखा पर कई जगह संघर्ष विराम के उल्लंघन किया जिनका मुंहतोड़ जवाब देते हुए उन्हें विफल कर दिया गया।भारतीय सेना ने एक बयान में कहा ‘पाक सैनिकों ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई बार संघर्ष विराम उल्लंघन भी किया।’

सेना ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से किए गए ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया गया तथा संघर्ष विराम के उल्लंघनों का भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया।बयान में कहा गया है, ‘भारतीय सेना राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। सभी नापाक इरादों का बलपूर्वक जवाब दिया जाएगा।’उल्लेखनीय है कि भारत ने वर्तमान परिप्रेक्ष में पहलाग में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों के बर्बर हमले को संघर्ष भड़काने की कार्रवाई बताते हुए उसके खिलाफ 23 अप्रैल को सिंधु जलसंधि स्थगित करने समेत कई सख्त कदम उठाए हैं। भारत ने पाकिस्तान के हमलों के खिलाफ ऑपरेशन सिन्दूर के तहत नपी तुली और संतुलित कार्रवाई कर रहा है।

उरी सेक्टर में सीमा पार से हुयी गोलीबारी में एक महिला की मौत

जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के उरी सेक्टर में गुरुवार रात को सीमा पार से हुयी भारी गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।मृतका की पहचान राजरवार उरी की नरगिस बशीर के रूप में हुई है। महिला की मौत पाकिस्तानी गोला फटने से हुई। गोलाबारी में तीन अन्य घायल भी हुए।

उन्होंने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को बारामूला, कुपवाड़ा और बांदीपोरा जिलों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलाबारी की गई जिसके कारण लोग सुरक्षित इलाकों की ओर पलायन करने लगे। कुपवाड़ा में भारी गोलाबारी हुई।पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच गोलीबारी जारी है। पिछले एक पखवाड़े में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन भारत द्वारा सीमा पार कई हमले किए जाने के बाद से तनाव बढ़ गया।

जयशंकर की इटली, ईयू , अमेरिका के नेताओं से फोन पर बातचीत

भारत के विरुद्ध पाकिस्तान की उकसाने वाली सैन्य कार्रवाई में तेजी के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार रात इटली के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री एन्टोनियो ताजानी और यूरोपीय संघ की विदेशी मामलों की वरिष्ठ प्रतिनिधि काजा कल्लास से बातचीत की और उन्हें पड़ोसी देश के खिलाफ भारत की जवाबी कार्रवाई के बारे में बताया।इटली और यूरोपीय संघ के इन नेताओं के साथ विदेश मंत्री की बातचीत टेलीफाेन पर हुई जिसमें उन्होंने उन्हें बताया कि पाकिस्तान के विरुद्ध भारत की जवाबी कार्रवाई ‘लक्षित और संतुलित’ है।

विदेश मंत्री जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘इटली के डीपीएम और एफएम (उप प्रधानमंत्री एन्टोनियो ताजानी के साथ एक टेलीफोन वार्ता थी। आतंकवाद का दृढ़ता से मुकाबला करने के लिए भारत की लक्षित और संतुलित प्रतिक्रिया पर चर्चा की गई।’श्री जयशंकर ने लिखा कि बातचीत में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से उकसाने वाली कार्रवाई में किसी भी वृद्धि पर भारत की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी।

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में यूरोपीय संघ की सुश्री काजा कल्लास के साथ हुई इसी तरह की बातचीत की भी जानकारी दी।अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने भी श्री जयशंकर से फोन पर बातचीत की थी। इस बातचीत में श्री जयशंकर ने आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में भारत के साथ मिल कर काम करने की अमेरिका की प्रतिबद्धता की सराहना की।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बीएलए ने दिया पाकिस्तानी सेना को सिरदर्द, बोलान में आईईडी विस्फोट में 14 सैनिकों की मौत

पाकिस्तान सशस्त्र बलों के लिए दोहरा सिरदर्द बनते हुए, बलूच लड़ाकों ने बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना के खिलाफ अपने हमले तेज कर दिया है। यह हमला भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिए जाने के बाद हुआ है, जिसमें पाक अधिकृत कश्मीर और पंजाब में विभिन्न आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया।पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के कार्मिक वाहनों पर लक्षित हमले में, बलूच लिबरेशन आर्मी ने बुधवार को एक आईईडी विस्फोटक से पाकिस्तानी सेना के ट्रक को उड़ा दिया, जिससे 14 सैनिक मारे गए।(वार्ता)

‘पहलगाम हमला पाकिस्तान की टकराव की पहली हरकत, भारत सिर्फ दे रहा है माकूल जवाब’

भारत ने जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान का हमला विफल किया, आठ पाकिस्तानी मिसाइल की नष्ट

Related Articles

Back to top button