
रिटायर्ड सैन्य कर्मी से लाखों की धोखाधड़ी, मुकदमा
वाराणसी। जमीन का बैनामा करने के नाम पर एक रिटायर्ड सैन्य कर्मी से लाखों रुपए हड़प लिये जाने के मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
न्यायालय में दिये गये प्रार्थना पत्र में तुलसीपट्टी निवासी रिटायर्ड फौजी राजेंद्र नाथ यादव ने आरोप लगाया है कि सिकंदरपुर शिवपुर निवासी प्रवीण कुमार विश्वकर्मा मौजा हटिया ( शिवपुर) में 2720 वर्ग फीट जमीन दस लाख में तय किया गया जिसका सट्टा करने पर दो बार में साढ़े तीन लाख रुपए ले लिया गया और बैनामा के लिए बार बार कहने पर तबियत खराब होने की बात कहते हुए टरकाया जाने लगा।
20 अगस्त को पुन: बैनामा करने का दबाव बनाने पर प्रवीण कुमार विश्वकर्मा समेत उनके आधा दर्जन सहयोगियों ने जमीन दुसरे को बेच दिये जाने की बात कही। जिसका विरोध करने पर उसके साथ के अरविंद विश्वकर्मा, महेंद्र विश्वकर्मा, लक्ष्मी देवी,मोइनी देवी एवं रमेशचंद्र पाल ने मिलकर पिटाई कर दी। पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी दी।