NationalState

कुलगाम मुठभेड़: एक जवान शहीद, आतंकवादी भागने में कामयाब

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार तड़के हुई मुठभेड़ में घायल हुए सेना के जवान की मृत्यु हो गई, जबकि आतंकवादी सुरक्षाबलों को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे।अधिकारियों ने यह जानकारी दी।एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि यारिपोरा के ब्राइहार्ड कठपोरा गांव में एक घर में दो आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया।

उन्होंने कहा, “जब संयुक्त बल आतंकवादियाें के छिपे होने वाले घर की चारों ओर से घेराबंदी कर रहे थे, तभी वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी और जिससे एक सैनिक घायल हो गया। बाद में सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की लेकिन आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये। ”उन्होंने बताया कि घायल जवान को बाद में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गयी।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में कुलगाम में यह दूसरा अभियान है, जहां आतंकवादी सुरक्षा बलों का घेरा तोड़ने में कामयाब रहे। रविवार को रामपोरा इलाके में मुठभेड़ के बाद दो आतंकवादी भी फरार हो गए थे। केंद्र शासित प्रदेश इस साल जुलाई महीने में अलग-अलग मुठभेड़ों के दौरान तीन आतंकवादी मारे गए, जबकि सुरक्षा बलों के तीन जवान शहीद हुए।(वार्ता)

Related Articles

Back to top button