Crime
कोेतवाली प्रभारी निरीक्षक तत्काल प्रभाव से निलंबित
गोण्डा : उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के मनकापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को पैसों के लेन देन के मामले मॆं एक पक्षीय कार्यवाही के आरोप मॆं शनिवार को पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय जांच के आदेश दिये ।इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस सूत्रों ने बताया कि मनकापुर कोतवाली क्षेत्र मॆं दो पक्षों में पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में प्रभारी निरीक्षक द्वारा एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया गया। प्रभारी निरीक्षक पर एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए द्वितीय पक्ष जिसके घर में शादी की रस्में चल रही थी उसके घर में बिना किसी अभियोग के दबिश देना व पैसों के लेनदेन के प्रकरण में 151 सीआरपीसी के तहत चालान करने का आरोप लगाया गया था।(वार्ता)