National

कोरौना कहर – सक्रिय मामलों की संख्या नौ लाख के पार , कई मंत्री भी संक्रमित

कोविड दवा, आक्सीजन और सहायक उपकरण सुनिश्चित करने के निर्देश

कोरोना महामारी के मामलों में अचानक आए उछाल से देश में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के एक लाख 94 हजार 720 नये मामले मामले सामने आए हैं। जिससे कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर नौ लाख 55 हजार 319 तक पहंच गयी है।इस बीच मंगलवार को 85 लाख 26 हजार 240 कोविड टीके लगाये गये हैं और बुधवार सुबह सात बजे तक के प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक एक अरब 53 करोड़ 80 लाख आठ हजार 200 लोगों को टीके दिये जा चुके हैं।

अमेरिका के बाद भारत में ही अब सबसे ज्यादा मरीज बढ़ रहे हैं। पिछले एक हफ्ते से भारत में हर दिन एक लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, अमेरिका में हर रोज छह से सात लाख लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। इस बीच, संक्रमण ने देश के बड़ी राजनीतिक हस्तियों को भी निशाना बना लिया है। इस लहर में पिछले 10 दिन के अंदर देश के 39 बड़े नेता कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें तीन राज्यों के मुख्यमंत्री, दो राज्यों के तीन डिप्टी सीएम, पांच केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में एक लाख 94 हजार 720 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 60 लाख 70 हजार 510 हो गयी है।नये मामलों में बढ़ोतरी के साथ सक्रिय मामले बढ़कर नौ लाख 55 हजार 319 हो गये हैं। इसी अवधि में 442 और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर चार लाख 84 हजार 655 हो गया है।पिछले 24 घंटों के दौरान 60,405 मरीज स्वस्थ होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 46 लाख 30 हजार 536 हो चुके हैं।

इसी अवधि में 17 लाख 61 हजार 900 कोविड परीक्षण किए गये हैं।गौरतलब है कि देश में सक्रिय मामलों की दर 2.65 फीसदी और रिकवरी दर 96.01 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।दूसरी तरफ कोविड के ओमिक्राॅन वैरिएंट से 27 राज्यों में अब कर 4,868 व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं, जिनमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक 1281, दिल्ली में 546 और कर्नाटक में 479 मामले हैं। ओमिक्राॅन के संक्रमण से 1805 व्यक्ति उबर चुके हैं।वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 15435 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 225199 हो गयी है और इस अवधि में 22 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 141669 तक पहुंच गया है।

राज्य में 18967 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6621070 हो गयी है।महाराष्ट्र के बाद कुल सक्रिय मामलों में पश्चिम बंगाल दूसरे और दिल्ली तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। पश्चिम बंगाल में उक्त अवधि में कोरोना के सक्रिय मामले 13042 बढ़कर 102236 हो गए हैं। राज्य में इस महामारी से 19 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 19936 हो गया है, जबकि राज्य में अभी तक 1673258 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 9075 बढ़कर 74881 हो गए हैं, जबकि 12161 मरीजों के स्वस्थ्य होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1490074 हो गयी है।

पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 23 लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 25200 हो गया है।केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 6706 बढ़कर 45142 हो गए हैं। राज्य में 2064 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5205210 हो गयी है। इस अवधि में 296 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 49776 हो गया है। देश में पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या सबसे अधिक रही है।

कोविड दवा, आक्सीजन और सहायक उपकरण सुनिश्चित करने के निर्देश

केंद्र सरकार ने कोविड संक्रमण में तेज वृद्धि को देखते हुए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पर्याप्त कोविड दवा, आक्सीजन और सहायक उपकरणों का भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रधान सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों को लिखे एक पत्र में कहा है कि कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड इलाज में काम आने वाली सभी दवाईयों, आक्सीजन और सहायक उपकरणों का भंडाऱण और उनकी उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए।

कल देर शाम लिखे गये इस पत्र की प्रति आज बुधवार को यहां जारी की गयी।स्वास्थ्य सचिव ने कहा है कि केंद्र सरकार देश भर में ऑक्सीजन संयंत्रों और स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढ़ांचे को मजबूत करने के लिए हरसंभव सहयोग उपलब्ध करा रही है। महामारी के प्रभाव से निपटने में चिकित्सा ऑक्सीजन महत्वपूर्ण तत्व है। इसके लिए केंद्र सरकार आक्सीजन संयंत्र लगाने और मरीजों तक इसकी आपूर्ति सुनिश्चित करने में मदद दे रही है।

आज से बाजार में उपलब्ध होगी ओमिक्रॉन टेस्ट किट ओमिश्योर

ओमिक्रॉन टेस्ट किट ओमिश्योर (OmiSure) आज यानी 12 जनवरी से बाजार और दुकानों में उपलब्ध हो जाएगी। ओमिक्रॉन टेस्ट किट OmiSure को टाटा मेडिकल (Tata Medical) ने तैयार किया है। टाटा मेडिकल ने ओमिश्योर टेस्ट किट( OmiSure) की कीमत 250 रुपये प्रति टेस्ट तय की है, जो बाजार में उपलब्ध मौजूदा अन्य टेस्ट किट से सस्ती है।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button