
आपसी विवाद में मारा चाकू, सफ़ाई कर्मी की मौत
बचाने आइ पत्नी के ऊपर भी पड़ोसियों ने किया वार, अस्पताल में भर्ती
वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र के सत्संग नगर, अकथा के पास काशीराम आवास योजना में रविवार की रात रात पड़ोसियों ने सफ़ाईकर्मी और उसकी पत्नी पर चाकू से वार कर अधमरा कर दिया।इलाज के दौरान सफ़ाई कर्मी राजाबाबू की मौत हो गई।जबकि उसकी पत्नी का इलाज जारी है।
सारनाथ थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया की अभी इस मामले में तहरीर नही पड़ी है लेकिन पुलिस आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए दबिश दे रही है।जल्द ही आरोपियों की गिरफ़्तारी कर ली जाएगी। बेनीपुर स्थित कांशीराम आवासीय योजना के तहत आवंटित आवास में रहने वाले सफाई कर्मी की जान पड़ोसी सहकर्मी ने मात्र इस लिये ले ली क्योंकि वहां लगे खराब हो चुके सबमर्सिबल पम्प के मरम्मत वास्ते मृतक ने चंदे की मांग की थी।
बताया जाता है कि आरोपी राजेश उस वक्त नशे में धुत था और चंदे की मांग करने पर मृतक से उलझ गया।दोनों के बीच हुई हुज्जत के बाद आरोपी ने घर के बाहर ही आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया।बीच बचाव करने आई पत्नी रूबी को भी उसने चाकू से वार कर घायल कर दिया।पत्नी रूबी को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में उपचार वास्ते दाखिल कराया गया है,जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।