National

राजा- रानियों का युग नहीं, अब जनता राजा है : शाह

नाहन (हिमाचल प्रदेश) : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि राजाओं और रानियों का युग चला गया है और अब जनता ही लोकतांत्रिक व्यवस्था की असली राजा और संरक्षक है।श्री शाह ने आज नाहन जिले के सतौन में विशाल रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, “श्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान मैंने टीवी पर हिमाचल के लोगों का उत्साह देखा था, लेकिन आज यह उत्साह मैंने अपने दम पर देखा जो शानदार है। यहां के लोगों का दर्द क्या है , इसका असली एहसास जानने के लिए मैं यहां आया हूं।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 55 साल पुरानी समस्या को एक झटके में दूर किया और हट्टी को आदिवासी का दर्जा दिया। यह दृढ़ इच्छा शक्ति से ही संभव है। इस निर्णय से सिरमौर के 359 गाँव लाभान्वित हुए हैं और आपकी 25 पीढ़ियाँ इस निर्णय का लाभ उठायेंगी।

उन्होंने कहा कि हाटी आरक्षण न मिलने से एक बड़ी समस्या खड़ी हो गयी थी तथा पहाड़ के एक तरफ के भाई को सामान्य और दूसरी तरफ के भाई को आदिवासी माना जाता था। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय की करतलध्वनि के बीच कहा,“हाटी को शिक्षा, राजनीतिक और सरकारी नौकरी तीन तरह का आरक्षण मिला है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के बारे में एक बात है कि वह जो काम करते हैं उसे पूरा करते हैं और इस काम के लिए वह मुझसे 25 बार मिले और वह एक रिकॉर्ड बैठक थी।”श्री शाह ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि इस पार्टी का मुख्य काम आग लगाना और ड्रामा देखना है। उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस का काम सिर्फ आग लगाना है और वे सिर्फ लोगों के लिए समस्या पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। आपका आरक्षण खत्म नहीं होगा, मैं अपनी कलम से लिखता हूं कि दलितों की स्थिति शत-प्रतिशत सुरक्षित है।”

उन्होंने कहा,“पचास साल बाद इस बार हिमाचल में रिवाज बदलेगा और यह तय है। आज से हमारा नारा है ‘एक बार भाजपा, बार बार भाजपा’।” उन्होंने कहा,“हरि टोपी और लाल टोपी दोनों भाजपा के हैं, हमने रिवाज बदल दिया है। मैं गारंटी देता हूं कि परिणाम के दिन कांग्रेस नेताओं को दूरबीन ढूंढनी होगी। आइए हम परिवारवाद की राजनीति को समाप्त करने का संकल्प लें। मोदी ने इसे खत्म कर दिया है।”गृहमंत्री ने कहा कि श्री मोदी ने राज पथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया। राजाओं, राजाओं, रानियों, महाराजाओं का समय चला गया है और लोक व्यवस्था में कोई राजा नहीं है।इस मौके पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, सह चुनाव प्रभारी देविंदर सिंह राणा, अध्यक्ष बलदेव तोमर, महासचिव त्रिलोक जामवाल, विधायक रीना कश्यप, मंत्री राजीव सहजल व सुखराम चौधरी भी मौजूद थे। (वार्ता)

Related Articles

Back to top button