Crime

कुल्हाड़ी के प्रहार से कर दी दोस्त की हत्या

बांदा : उत्तर प्रदेश के जसपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर अपने घनिष्ठ मित्र की हत्या कर दी।गुरुवार को घटना का मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने शव का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम कराया।

अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने आज पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि झंझरी पुरवा गांव निवासी रामचंद्र और 20 वर्षीय रामबरन की घनिष्ठ मित्रता थी। बुधवार की देर शाम श्यामबरण किसी को गाली दे रहा था, जिसे न करने के लिए रामचंद्र ने रोका लेकिन श्यामबरन नहीं माना। सख्ती से मना करने के बावजूद भी श्यामबरन लगातार गाली गलौज करता रहा जिससे क्रोध में आकर रामचंद्र ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे उसका साथी श्यामबरन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया।जहां चिंताजनक स्थिति को देख उसे उपचार हेतु कानपुर के लिए रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। (वार्ता)

Related Articles

Back to top button