
वाराणसी : खत्री हितकरिणी युवा सभा का स्थापना समारोह आज कॉम्फर्ट इन, कैंटोनमेंट, वाराणसी में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में आगामी कार्यकाल के लिए नए पदाधिकारियों का चयन किया गया। स्थापना समारोह में विवेक खन्ना को अध्यक्ष, अमन मेहरा को महामंत्री, राहुल खनेजा को कोषाध्यक्ष एवं गुंजन कपूर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया। इसके अतिरिक्त, राजीव खन्ना और नितिन टंडन को सर्वसम्मति से संरक्षक के रूप में चुना गया।
समारोह में खत्री हितकरिणी सभा के वरिष्ठ सदस्य, जिनमें पूर्व एमएलसी अशोक धवन , डॉ. अश्विनी टंडन , मुकेश कक्कड़ , दीपक बहल , नमिता टंडन , रजनी टंडन एवं नयी कार्यकारिणी के सदस्यों में मनीष टंडन , सी ए अतुल सेठ , विवेक कपूर , प्रशांत कपूर , राहुल पूरी , अरुण आहूजा , मोहित मंधान , शिवम् सेठ , डॉ अंबर भाटिया , प्रियंक मेहरोत्रा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस सभा का मुख्य उद्देश्य समाज के विकास और एकता को बढ़ावा देना है। नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने सभा के मूल्यों और उद्देश्यों को बनाए रखने का संकल्प लिया।