Breaking News

पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार काशी, भगवा रंग में रंगी सड़कें व चौराहे

माननीय एवं वरिष्ठ पदाधिकारी उतरे सड़कों पर किया डोर टू डोर जनसंपर्क, बांटा निमंत्रण.भाजपा ने झोंकी ताकत, तैयारियों को किया फाइनल, चप्पे -चप्पे में है हलचल.

  • विभिन्न परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास, होगी जनसभा
  • पार्टी के सभी मोर्चे गाजे बाजे के साथ जुलुस की शक्ल में पहुंचेंगे सभा स्थल पर
  • रोहनिया स्थित पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय पर पार्टी के सभी सातों मोर्चो की संयुक्त बैठक सम्पन्न

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आएंगे। इस दौरान वह कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, साथ ही सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री का स्वागत बाबतपुर हवाई अड्डे पर जोरदार तरीके से किया जाएगा, जहां भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय जनता ढोल-नगाड़े के साथ मौजूद होकर पुष्प वर्षा करेगी। बाबतपुर से लेकर शहर तक भगवा रंग से सड़कें व चौराहों को होर्डिंग्स, झंडा व बैनर से पाट दिया गया है।

वहीं, कार्यकर्ता भव्य स्वागत की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुट गए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के अनुसार, वह बाबतपुर हवाई अड्डे से सड़क मार्ग से शंकर नेत्रालय पहुंचेंगे और वहां नेत्रालय का उद्घाटन करेंगे। और वहीं पर शंकर नेत्रालय से जुड़े एक हजार विशिष्ट जनों से संवाद करेंगे इसके बाद वह सिगरा में 200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपराह्न 3 बजे सिगरा स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें वाराणसी जिले और महानगर के भाजपा कार्यकर्ता और आम जनता बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

https://cmgtimes.com/prime-minister-narendra-modi-will-reach-varanasi-on-sunday-to-give-diwali-gift.html

प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत व जनसभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने तैयारियों के निमित्त कई बड़ी बैठकों का आयोजन कर कार्यक्रम को अभूतपूर्व बनाने की योजना बनाई है। हरहुआ गाजीपुर रिंग रोड से लेकर सिगरा स्टेडियम तक के पीएम के यात्रा मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत प्वाइंट बनाए हैं, जहां ढोल-नगाड़े और शंखनाद के बीच पुष्प वर्षा के साथ प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया जाएगा। प्रमुख चौराहों और यात्रा मार्ग को भाजपा के झंडों, झंडियों और केसरिया कपड़े से सजाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे को लेकर काशी में भारी उत्साह का माहौल है।

प्रधानमंत्री देंगे 6600 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री के इस दौरे के दौरान काशी और पूरे देशवासियों को 6600 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात मिलेगी। इसमें शंकर नेत्रालय और वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन प्रमुख रूप से शामिल है। इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री बाबतपुर टर्मिनल बिल्डिंग फाउंडेशन के शिलान्यास सहित अन्य कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

चलाया जा रहा तीन दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन से पहले वाराणसी जिला और महानगर में 18-19-20 अक्टूबर को तीन दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रमुख मंदिरों, चौराहों, महापुरुषों की प्रतिमाओं, स्मारकों और पार्कों की सफाई की जा रही है। मंत्री गण, जनप्रतिनिधि,भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

जनसभा में 20 हजार लोगों के जुटने का लक्ष्य,जनप्रतिनिधि,पदाधिकारीयों ने किया जनसंपर्क, घर घर दी दस्तक

भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी के अनुसार सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने वाली जनसभा के लिए भाजपा ने 20 हजार लोगों के जुटने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए वाराणसी जिला और महानगर में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल, जिलाध्यक्ष एवं एम एल सी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय,कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल, डॉ दयाशंकर मिश्र “दयालु”, विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, डॉ अवधेश सिंह, टी राम, सुनील पटेल, धर्मेन्द्र राय, सुरेन्द्र नारायण सिंह आदि नेताओं ने अपने अपने विद्यान सभा क्षेत्रों में घर घर जनसंपर्क किया, निमंत्रण पत्र बाँटे और आम जनमानस को जनसभा में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।

क्षेत्रीय कार्यालय पर सम्पन्न हुई पार्टी के सभी सातों मोर्चो की संयुक्त बैठक

पार्टी के सभी सातों मोर्चेा क्रमशः युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा की संयुक्त बैठक रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई ।बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार सभी सातों मोर्चो के कार्यकर्त्ता गाजे बाजे के साथ बड़े जुलुस की शक्ल में जनसभा में भाग लेने पहुंचेंगे।

बैठक में वाराणसी जिला एवं महानगर के प्रभारी, एमएलसी अरुण पाठक, जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा,संजय सोनकर, प्रवीण सिंह गौतम क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी सहित सैकड़ों की संख्या में मोर्चो के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली की सौगात देने के लिए रविवार को पहुंचेंगे वाराणसी

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button