NationalPolitics

कर्नाटक को 48-72 घंटे में मिल जाएगा नया मुख्यमंत्री: कांग्रेस

नयी दिल्ली : कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के नाम को तय करने में आ रही उलझनों से निपट रही राज्य के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अगले 48 से 72 घंटे के बीच नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करेंगे।उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस के नव निर्वाचित विधायकों के दल के नेता का नाम एकमत से तय किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अभी कोई नाम तय नहीं हुआ है और नाम को लेकर कोई अटकलबाजी नहीं की जानी चाहिए। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के धड़के के बीच की खींचतान के चलते सोमवार को विधायक दल की पहली बैठक के बाद से अभी तक यह मसला हल नहीं हो सका है।

श्री सुरजेवाला ने यहां पार्टी अध्यक्ष खड़गे के आवास पर अपराह्न तीन बजे संवाददाताओं से कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष तीन सिद्धांतों में विश्वास करती है – सर्वसम्मति, एकमत और एकता। खड़गे जी को कांग्रेस विधायक दल द्वारा कर्नाटक में अगले विधायक दल का नेता नियुक्त करने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गयी है। श्री खड़गे उचित विचार-विमर्श करने के बाद नाम की घोषणा करेंगे।”उन्होंने कहा , “नए मुख्यमंत्री के नाम पर विचार-विमर्श चल रहा है। अब इसका तय होना केवल आज या कल की बात है, हमारे पास कांग्रेस विधायक दल का एक नया नेता होगा। हमारे पास कर्नाटक में अगले 48 से 72 घंटों के भीतर एक नया मंत्रिमंडल होगा।”

राज्यसभा सांसद श्री सुरजेवाला ने कहा, “कर्नाटक में पांच साल तक की स्थिर कांग्रेस सरकार होगी। इसमें एक ऐसी सरकार होगी जो शांति, प्रगति और सद्भाव के लिए प्रतिबद्ध होगी। कांग्रेस राज्य मंत्रिमंडल की पहली बैठक में अपने घोषणापत्र में 200 यूनिट मुफ्त बिजली, बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं को वित्तीय सहायता और सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा सहित सभी पांच वायदों को पूरा करने तथा स्वच्छ, पारदर्शी और जिम्मेदार सरकार देने के लिए प्रतिबद्ध है।”कर्नाटक में विधायक दल के नए नेता के चुनाव को लेकर उड़ रही अलग अलग चर्चाओं के बीच श्री सुरजेवाला ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, “कर्नाटक में भाजपा निर्णायक हार से बौखला गयी है और जनता पार्टी के दुष्प्रचार पर विश्वास करना बंद करें।”

इससे पहले आज राजधानी में पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया कांग्रेस पार्टी नेता राहुल गांधी से उनकी मां और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) अध्यक्ष सोनिया गांधी के 10 जनपथ आवास पर मिले। श्री सिद्दारमैया मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं और कहा जा रहा है कि केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने श्री खड़गे को दी गयी रिपोर्ट में कहा है कि सबसे ज्यादा विधायक उनके साथ हैं। श्री शिवकुमार ने इस आशय की रिपोर्टों पर सवाल उठाया है कि रविवार को विधायक दल की बैठक में राय के लिए मतदान गुप्त था तो कोई गुट अपने आप इस तरह का दावा कैसे कर सकता है।सोमवार से राष्ट्रीय राजधानी में डेरा डाले श्री सिद्दारमैया श्री गांधी से मुलाकात के बारे में पत्रकारों द्वारा सवालों की झड़ी लगाए जाने के बावजूद चुप्पी साधे हुए हैं।

श्री शिवकुमार कल से दिल्ली में हैं।श्री शिवकुमार ने भी आज यहां यहां पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। वह विधानसभा चुनावों में पार्टी की शानदार जीत के लिए खुद को श्रेय देकर मुख्यमंत्री पद के लिए अपना दावा पेश कर रहे हैं। श्री गांधी से उनकी मुलाकात सिद्दारमैया के बाद हुई।कर्नाटक कांग्रेस के ये दोनों नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी उनके आवास पर मिले हैं।गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनावों में पार्टी की शानदार जीत के बावजूद नए मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस आलाकमान पसोपेश की स्थिति में है।हाल ही में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कुल 224 सीटों में से कांग्रेस ने स्पष्ट बहुमत हासिल करते हुए 135 सीटें जीती हैं।(वार्ता)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button