Entertainment

29 मार्च को रिलीज होगी करीना, तब्बू और कृति की फिल्म ‘द क्रू’

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर, कृति सैनन और तब्बू की फिल्म द कू 29 मार्च में रिलीज होगी।फिल्म ‘द क्रू’ में करीना कपूर, तब्बू और कृति सैनन लीड रोल में हैं।मेकर्स ने ‘द क्रू’ की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट कर दिया है।अनाउंसमेंट वीडियो में करीना, तब्बू और कृति एयर होस्टेस की रेड यूनीफॉर्म में दिख रही हैं।करीना कपूर , तब्बू और कृति सैनन एयरपोर्ट की एक गैलरी में चलते हुए दिख रही हैं।

वीडियो के बैकग्राउंड में आवाज आती है,देवियों और सज्जनों, मैं आपका कैप्टन बोल रहा हूं। आज की फ्लाइट में आपका सबका स्वागत है। हमारा क्रू आपका बहुत ख्याल रखेगा, लेकिन आपसे एक अनुरोध है कि अपनी चोली कसकर पकड़ लें ताकि दिल बाहर ना गिर जाए ।वीडियो के आखिरी में ‘द क्रू’ की रिलीज डेट 29 मार्च बतायी गयी है।करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर कैप्शन में लिखा, अपनी कमर कस लें, अपना पॉपकॉर्न तैयार करें, और परोसने के लिए तैयार हो जाएं. द क्रू, मार्च में सिनेमाघरों में रिलीज होगी!” करीना ने कैप्शन में रिया कपूर, कपिल शर्मा और एकता कपूर को भी टैग किया और बताया कि फिल्म में इनकी स्पेशल अपीयरेंस होगी।(वार्ता)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button