कंगना रनौत-आर.माधवन ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की
मुंबई । पीएम मोदी ने बोर्ड परीक्षाओं के पहले सोमवार को देशभर के छात्रों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा 2024’ के सातवें संस्करण के दौरान भारत मंडपम में शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत की। प्रधानमंत्री ने भारत मंडपम के महत्व में जी20 शिखर सम्मेलन और दुनिया के भविष्य पर छात्रों के साथ आयोजन स्थल पर चर्चा की थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद कंगना रनौत और आर.माधवन ने ट्वीट के साथ-साथ वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी की खूब तारीफ की है।
‘परीक्षा पे चर्चा 2024’ कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के भारत मंडपम में हुआ था। इस दौरान पीएम मोदी ने छात्रों के सवालों के जवाब दिए। वहीं हमेशा हर मुद्दे पर अपने विचार रखने वाली कंगना रनौत और एक्टर आर.माधवन ने नरेन्द्र मोदी के जवाब सुन उनकी तारीफों के पुल बांधे। सोशल मीडिया पर जो पीएम मोदी का वीडियो देखने को मिल रहा है वह लगभग 9 मिनट का है। वहीं मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ के सातवें संस्करण के दौरान 25 मंत्र भी बच्चों के साथ शेयर किए।(वीएनएस)