Crime

आशिक के साथ मिलकर कलयुगी पत्नी ने की थी प्रोफेसर पति की हत्या

पुलिस ने घटना के पांचवें दिन किया पर्दाफाश

दुद्धी, सोनभद्र : रविवार को दुद्धी के हाई प्रोफाइल प्रोफेसर हत्याकांड का राजफाश मीडिया के सामने करते हुए पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि कलयुगी पत्नी और उसका प्रेमी ही इस नृशंस हत्या के आरोपी निकले।जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। ज्ञातव्य हो कि दुद्धी कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत दुद्धी-मल्देवा गांव की सरहद पर सेवानिवृत्त लेखपाल फरजंद अली के मकान में बतौर किरायेदार रह रहे भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय दुद्धी के प्रोफेसर 45 वर्षीय डा. जगजीत सिंह पुत्र मोहन लाल की बीते मंगलवार व बुधवार की रात धारदार हथियार से घर में सोते समय हत्या कर दी गयी थी।

घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पत्नी द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली में धारा 302, 201 व 34 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया था। पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु एवं घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन राजीव कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी दुद्धी रामआशीष यादव के निकट प्रर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक दुद्धी, स्वाट, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया था।

पुलिस टीम ने धरातलीय व इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर घटना में संलिप्त मृतक की पत्नी अलका सिंह पत्नी जगजीत सिंह निवासी भदियापुर पोस्ट धाता जिला फतेहपुर व उसके प्रेमी हेमचन्द पुत्र श्यामलाल निवासी जमुई बाजार थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर (जो वर्तमान में आश्रम पद्धति विद्यालय दुद्धी में शिक्षक है) को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू को बरामद कर लिया। पुलिस से पूछताछ में अलका सिंह द्वारा बताया गया कि मेरे पति कई लोगों से नौकरी दिलवाने के नाम पर पैसा लिए थे। नौकरी न दिलवा पाने के कारण उनके उपर काफी कर्ज हो गया था।

इस कारण वेतन का लगभग आधे से ज्यादा पैसा उधार चुकाने में चला जाता था। घर की हालत काफी तंगी में आ गयी थी। पिछले कुछ वर्षो से वह शराब का भी सेवन कर अक्सर मुझे मारा-पीटा करते थे, जिससे मै तंग आ गयी थी। हेमचन्द का मेरे घर पर अक्सर आना जाना रहता था व उसके सम्बन्ध पिछले कुछ वर्षों से मेरे साथ पति-पत्नी की तरह हो गये थे। हम दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई और बीते मंगलवार व बुधवार की रात्रि में उनकी हत्या कर दी।

इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर,आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में धीरेन्द्र कुमार चौधरी प्रभारी एस.ओ.जी. राघवेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना दुद्धी, सरोजमा सिंह प्रभारी सर्विलांस, उप निरीक्षक बालेन्द्र यादव थाना दुद्धी, उप निरीक्षक अमित कुमार त्रिपाठी प्रभारी स्वाट, एसआई विमलेश कुमार सिंह थाना दुद्धी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: