
फर्रूखाबाद : उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के शमशाबाद थाना पुलिस ने सरकारी धन घोटाला मामले में लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता को गिरफ्तार कर आज जेल भेजने की कार्रवाई की।यह जानकारी आज रविवार को पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने देते हुए बताया कि जिले केशमशाबाद थाना क्षेत्र में ब्लॉक शमशाबाद के पंचायत बेहटा बल्लू के नगला मलू के जूनियर हाई स्कूल व पंचायत घर व पंचायत कासिमपुर तराई व पंचायत समैचीपुर चितार,गुटेटि दक्षिण के भवनो की रगाई पुताई, पानी बिजली फिटिंग आदि के कार्यों को पूर्ण न किए जाने की शिकायतें ग्राम प्रधानों द्वारा 05/01/2023 को उच्च अधिकारियों से की गई। (वार्ता)