UP Live

पत्रकारों ने बैठक कर पत्रकार सुरक्षा को लेकर भरी हुंकार

पीपीगंज,गोरखपुर । रविवार को पीपीगंज में पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन (पीपीए) की बैठक में मुख्य मुद्दा पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर पत्रकारों ने अपनी हुंकार भरी और देश में पत्रकार सुरक्षा कानून बिल लागू करने की मांग केन्द्र सरकार से की। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव धर्मेन्द्र त्रिपाठी, प्रदेश अनुशासन समिति के डा.टीएन गुप्त , जिलाध्यक्ष अवधेश दूबे व तहसील अध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि देश का चौथे स्तंभ पर आये दिन कहीं जानलेवा हमले हो रहे हैं तो कहीं पत्रकारों का  उत्पीड़न किया जा रहा है लेकिन देश व प्रदेश की सरकारें मूकदर्शक बनी हुई है जिससे खुलेआम पत्रकारों की हत्याएं या उत्पीड़न करने वाले अपराधिक प्रवृत्ति के लोग सरकार और प्रशासन का संरक्षण प्राप्त कर अपना सिक्का जमाने में सफल हो रहें हैं। उन्होंने कहा कि आज देश और समाज का आवाज़ उठाने वाले पत्रकार एवं उनके परिवार दहशत में जीने को मजबूर हैं। बैठक में एक स्वर से पत्रकार सुरक्षा कानून बिल केन्द्र एवं प्रदेश सरकार से तत्काल लागू करने की मांग की गई।

बैठक में जिला महामंत्री सुरेश कुमार सिंह चंदन, वरिष्ठ पत्रकार आलोक कुमार सिंह, उपाध्यक्ष पीएन सिंह, महासचिव शरद मद्धेशिया,आकाश मद्धेशिया, राकेश चौधरी,अनिल बोस, कौशल चन्द, चन्दन जैसवाल, शैलेश प्रजापति,महेश कुमार, रोशन अली, आदर्श कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी सचिन यादव, राजेश पाण्डेय, धर्मेन्द्र सहानी, सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button