Crime
सर्राफा व्यवसाई से लूटे तीन लाख के जेवर
प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश के प्रताप गढ़ जिले में दुकान बंद करके घर जा रहे सर्राफा व्यवसाई से तीन लाख के जेवर लूटने का मामला प्रकाश में आया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार फतनपुर थाना क्षेत्र के सुवंसा बाजार के निवासी विनोद सोनी की लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर स्थित अपने घर से लगभग 100 मीटर दूर सुवन्सा बाजार में जेवर की दुकान है , शुक्रवार रात वह दुकान बंद करके समान घर पर रखने जा रहा था , रास्ते में दो बाइक से आये तीन बदमाशों ने उसपर फायर कर दिया , गोली से विनोद बच गया तो बदमाशों ने तमंचे की मुठिया से पीट पीट कर जेवर का बैग लूट लिया और प्रताप गढ़ की ओर भाग गए । (वार्ता)