Crime
नालंदा में जदयू नेता की पीट-पीटकर हत्या
राजगीर : बिहार में नालंदा जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सोमवार की सुबह जनता दल यूनाईटेड (जदयू) नेता अनिल कुमार की पीट-पीटकर हत्या कर दी।पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मऊआ गांव निवासी जदयू नेता अनिल कुमार (62) आज सुबह घर से खेत पटवन को लेकर निकले थे। इसी दौरान पूर्व से घात लगाए चार लोगों ने उन्हें पीट-पीट कर घायल कर दिया।घायल जदयू नेता को बिहारशरीफ सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया है।(वार्ता)