पीपीगंज,गोरखपुर। आज सुबह जन संघर्ष समिति के 250 लोगों ने टोल प्लाजा पर पहुंचकर टोल वसूलने का विरोध शुरू कर दिया तब आपस में बैठकर यह समझौता हुआ स्थानीय लोगों जो टोल प्लाजा क्षेत्र से 5 किलोमीटर के अंतर्गत आते हैं लेन नंबर 3 से अपना आधार कार्ड दिखा गोरखपुर की तरफ जा सकते है और लेन नंबर 4 से गोरखपुर से वापस आ सकते है यह व्यवस्था 1 महीने के लिए किया गया है उसके बाद पूर्व की व्यवस्था लागू रहेगी।पीपीगंज नगर के अंदर जितने भी स्कूल वाहन हैं उन वाहनों को भी पूर्व की भांति ही सुविधा चलता रहेगा।
नगर पंचायत पीपीगंज के अंतर्गत गोलीगंज के पास नयनसर टोल प्लाजा सन 2018 में निर्मित हुआ था,उस समय स्थानीय लोगों से जब टोल की वसूली होने लगी तब उसके विरोध में जन संघर्ष समिति का गठन किया , व्यवसाई,नेता,डॉक्टर,इंजीनियर,पत्रकार व स्थानीय जन प्रतिनिधि सहित समाज के संभ्रांत लोग सदस्य बनाए गए और उस समय जन संघर्ष समिति के बैनर तले टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों से टोल वसूलने का विरोध शुरू कर दिया गया और टोल प्लाजा का घेराव कर लिया गया तब उप जिलाधिकारी कैंपियरगंज और स्थानीय प्रशासन धरना स्थल पर आकर संघर्ष समिति और टोल कर्मियों के साथ यह निर्णय लिया गया 5 किलोमीटर तक स्थानीय लोगों को आधार कार्ड दिखाने पर टोल नहीं लगेगा और वह व्यवस्था अनवरत चल भी रही थी ,लेकिन मई माह में नए ठेकेदार द्वारा इस व्यवस्था को बंद करने का प्रयास किया गया तब जन संघर्ष समिति ने पुणे टोल प्लाजा का घेराव किया और वहां पर बातचीत होने पर यह व्यवस्था फिर से शुरू हो गई लेकिन टोल कर्मियों द्वारा फिर विवाद शुरू किया कर दिया गया।
आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नवनिर्वाचित चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा, आलोक मल, विपिन सिंह, सोनू सिंह विधायक प्रतिनिधि, गंजू वर्मा व्यापार मंडल महामंत्री, रजत गुप्ता महामंत्री दवा व्यवसाई संघ,अत्ताउल्लाह सभासद, गुलाम सभासद,प्रवीण गुप्ता एडवोकेट,धीरज शाही, नीरज शाही, राघवेन्द्र सिंह, सुनील जायसवाल, डाक्टर आकाश दूबे, राजन पाठक, अभिषेक सिंह बंटी, किशन छापड़ीया, विकास गौड़,सतीश तिवारी,नीलेश सिंह, समशाद, इरफान बनारसी सिंह, पवन मद्धेशिया, अविनाश भारती, अजय गौड़, गुड्डू रावत, एडवोकेट राजवर्धन सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।