State

विवाह स्थल पर ही होगा पंजीकरण – जायसवाल

वाराणसी, जनवरी । उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने बुधवार को फतेहपुर निरीक्षण भवन में स्थानीय सांसद साध्वी निरंजन ज्योति, जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी राजस्व व स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग के प्रमुख अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान स्पष्ठ निर्देश देते हुए कहा कि जनता को पारदर्शिता दिखनी चाहिए। स्टाम्प ड्यूटी में यथासंभव छूट की गई है, इसलिए स्टाम्प चोरी की घटनाओं पर नकेल कसे और बैनामों की जिलाधिकारी को 5 व अपर जिलाधिकारी को 25 क्रॉस जांच करते रहने के लिए निर्देशित किया और जिलाधिकारी को यह भी निर्देशित किया कि जब स्टाम्प विभाग प्रतिवर्ष कुल अर्जित राजस्व का 2 प्रतिशत अवस्थापना के रूप में देता है तो फिर निबन्धन कार्यालयों में नगर पालिका की ओर से साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर साल कई लाख शादियां होती हैं, लेकिन उसका पंजीकरण नहीं हो पाता है, इससे विदेश में नौकरी कर रहे बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, अगले महीने से हमारा विभाग एक योजना लेकर आ रहा है। जो अगले महीने से शुरू कर दी जाएगी। इसमें विवाह का पंजीकरण विवाह स्थल पर ही कराया जाएगा। अभी विवाह का पंजीकरण रजिस्ट्री ऑफिस में होता है। इसकी वजह से शादी के बाद बच्चों को विदेश जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
देश भर में लाखों शादियां ऐसी हैं जिनका लोग रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाते हैं। शादी के लंबे समय बीतने के बाद रजिस्ट्रेशन कराने पर शुल्क भी बहुत ज्यादा लगता है। अब जबकि विवाह स्थल पर ही रजिस्ट्रेशन होगा, तो ज्यादा से ज्यादा शादियां रजिस्टर्ड हो पाएंगी।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: