Politics

चिराग के दिल में हैं मोदी, कहना सिर्फ एक डायलॉग नहीं था : प्रियंका चतुर्वेदी

जेडीयू की सीटें कम होने पर सांसद प्रियंका ने कसा तंज

मुंबई : बिहार की जनता ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार पर ही अपना भरोसा जताया है। मंगलवार देर रात चुनाव परिणाम सामने आए, जिसमें राज्य की 243 विधानसभा सीटों में से एनडीए को 125 सीटें हासिल हुईं जबकि महागठबंधन को 110 सीटों पर विजय मिली है। सरकार बनाने के लिए मैजिक नंबर 122 था, यानी कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने इस जादूई आंकड़े से तीन सीटें ज्यादा हासिल की है।

हालांकि नीतीश कुमार भले ही सत्ता पर काबिज होने जा रहे हैं लेकिन इस चुनाव में उनकी पार्टी तीसरे नंबर पर है। जिसके पीछे कारण लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान को बताया जा रहा है, जिसको लेकर अब शिवसेना ने तंज कसा है। सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बुधवार को इसको लेकर ट्वीट किया और लिखा कि चिराग पासवान की पार्टी ने भाजपा को फायदा पहुंचाया, जिसकी वजह से जदयू नंबर तीन की पार्टी बन गई। चिराग की ओर से `दिल में हैं मोदीजी` की बात सिर्फ एक डायलॉग नहीं था, उसके पीछे तैयारी थी।

आपको बता दें कि सीटों के लिहाज से अगर आज नीतीश कुमार की पार्टी तीसरे नंबर आई है तो उसके पीछे कारण चिराग पासवान ही है, इनकी वजह से जेडीयू को करीब 39 सीटों का नुकसान हुआ है, मालूम हो कि चुनाव से पहले जदयू से अलग होने के बाद चिराग पासवान 130 से अधिक सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, जबकि उन्होंने भाजपा को समर्थन दिया था, जिसका भारी नुकसान जदयू को हुआ और फायदा भाजपा और राष्‍ट्रीय जनता दल आरजेडी उठा बैठे।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button