Varanasi

ईशांत ने आईएससी बोर्ड इंटरमीडिएट में किया जिला टॉप

हाईस्कूल में भी मंडल टॉप करने का मिला था गौरव

दुद्धी : आईएससी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में दुद्धी के ईशांत मोहन ने जिला टॉप कर, क्षेत्र का नाम रौशन किया है।ईशांत के टॉप करने की खबर से लोगों में हर्ष की लहर दौड़ गयी। नगर पंचायत दुद्धी चेयरमैन कमलेश मोहन के भतीजे एवं शिक्षक शैलेश मोहन के पुत्र ईशांत ने अपनी लगन एवं कड़ी मेहनत के बूते बायो वर्ग में 95 फीसदी अंक लाकर, जिला टॉप करने का गौरव प्राप्त किया है। प्रारंभिक शिक्षा दुद्धी में प्राप्त करने वाले ईशांत ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की पढ़ाई डीसी लेविस मेमोरियल कालेज रेनुकूट से की। ईशांत को हाईस्कूल बोर्ड में भी 97 फीसदी अंक के साथ मंडल टॉप करने का गौरव प्राप्त हुआ था।

इस बार इंटरमीडिएट में भी उसने जिला टॉप कर अपने कामयाबी का लोहा मनवाया है। पढ़ाई में उसके लगन एवं कामयाबी से खुश शिक्षक पिता शैलेश मोहन कहते हैं कि ईशांत ने दोनों बोर्ड परीक्षाओं में टॉप कर मेरा और क्षेत्र का मान बढ़ाया है। अब मुझे उम्मीद ही नही पूर्ण विश्वास हो गया है कि वह अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में कामयाब होगा।वहीं टॉप करने वाले ईशांत ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय माता-पिता एवं गुरुजनों को देते हुए कहा कि मेरा लक्ष्य चिकित्सा सेवा में डॉक्टर बनकर, लोगों की सेवा करना है। इसकी तैयारी मैंने शुरू कर दी है।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button