
इंटरस्टेट बच्चा चोर गैंग का खुलासा, महिला समेत दस गिरफ्तार
तीन नाबालिग बच्चों को पुलिस ने किया बरामद, पुलिस को एक लाख का इनाम.खुलासे के लिए तीन थानों की पुलिस समेत सर्विलांस और क्राइम ब्रांच को लगाया गया था.
वाराणसी। कमिश्नरेट पुलिस ने इंटर स्टेट बच्चा चोरी गिरोह का भांडाफोड़ किया। बच्चा चोरी करने के बाद उन्हें बेचने वाले गिरोह के तीन महिला समेत दस लोगों को पुलिस ने दबोचा। ये इंटरस्टेट गिरोह है जो चोरी के बाद बच्चों को औने पैने दाम पर बेचता था।
हाल ही में वाराणसी से सोते वक्त एक बच्चा को कार सवार ने उठाया था इस प्रकरण को बाद कमिश्नरेट पुलिस सक्रिय हुई और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस, क्राइम ब्रांच और पुलिस की अलग-अलग टीम अपराधियों की धर पकड़ में लगायी थी और झारखण्ड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश (वाराणसी) से अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों को दबोचने के लिए दबिश दे रही है साथ ही ये भी पता लगाने में जुटी है कि अबतक कितने बच्चों को इस गिरोह ने अगवा कर बेचा है। पुलिस ने कुछ अभियुक्तों को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन किया।
एडिशलन सीपी अपराध एंव मुख्यालय संतोष कुमार सिंह ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरानअभियुक्त संतोष कुमार गुप्ता ने कबूला कि उसका एक गिरोह है जो छोटे बच्चों या नौनिहालों को चोरी राजस्थान, बिहार, झारखण्ड में दलालों के माध्यम से बेच देता था और जो पैसा मिलता उसे आपस में बांट लेता था। 14 मई करीब तीन बजे भोर में रामचन्द्र शुक्ल चौराहे से सड़क के किनारे सो रहे पति-पत्नी और बीच में लेटे करीब 4 वर्ष के बच्चे की चोरी कर कार से अगवा कर उसे अपने सहयोगी सहयोगी शिखा के पास रखा था और फिर उसे बच्चे को बेचने के लिए राजस्थान भेज दिया।
इसी तरह चौकाघाट से एक बच्ची, नदेसर से एक लड़का, नगवां से एक छोटी बच्ची, इलाहाबाद आलोपीबाग ओवर ब्रिज के नीचे से एक लड़का तथा विन्ध्याचंल स्टेशन के पास से एक लड़का व एक लड़की को चोरी करके अपने साथी के साथ मिलकर बेच दिये है।एडिशलन सीपी संतोष कुमार सिंह ने बातया कि पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिससे तत्काल टीमें को रवाना किया गया। वहीं अभियुक्तों की निशानदेही प मण्डुवाडीह स्टेशन के पास से गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। जबकि गिरोह के सदस्य भवर लाल पुत्र मोहन निवासी माताजी का चौक बरोदा भीलवाड़ा राजस्थान को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार होने वालों का नाम और स्थान
1- मनीष जैन निवासी प्रताप नगर जयपुर राजस्थान
2- महेश राणा निवासी तसोडीह गिरीडीह झारखंड
3- मुकेश पंडित निवासी डेडोकला हजारीबाग झारखंड
4- विनय मिश्र निवासी शिवदासपुर मंडुवाडीह वाराणसी
5- महेश राणा निवासी इंदवाबस्ती कोडरंप झारखंड
6- शिखा देवी निवासी शिवदासपुर सिंदुरीय पोखरा मंडुवाडीह वाराणसी
7- सुनीता देवी निवासी करनाडीह गिरीडीह झारखंड
8- संतोष कुमार गुप्ता निवासी शिवदासपुर सिंदुरिया पोखरा
9- यशोदा पंडित निवासी बेड़ोकला भरकट्टा झारखंड
10- भवर लाल निवासी माता जी चौक बरोदा भीलवाड़ा राजस्थान