
यासीन मलिक को सजा सुनाए जाने के चलते घाटी के कुछ हिस्सों में बंद,इंटरनेट सेवा निलंबित
श्रीनगर : प्रतिबंधित आतंकी संगठन जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के मुखिया यासीन मलिक को दिल्ली की कोर्ट में टेरर फंडिंग के मामले में बुधवार को सजा सुनाए जाने के चलते कश्मीर घाटी के कुछ हिस्सों में बंद रखा गया है। शरारती तत्वों द्वारा कश्मीर घाटी की शांति को भंग करने की आशंका के चलते प्रशासन की ओर से कश्मीर घाटी में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया गया है। कश्मीर के अलावा जम्मू में भी जगह-जगह विशेष नाके लगाए गए हैं। सेना, पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। यासीन के घर पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है।
लाल चौक के कुछ हिस्सों सहित मैसूमा और आसपास के इलाकों में ज्यादातर दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करवा दिए गए हैं। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में सुरक्षाबलों को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है। इसी बीच कश्मीर के युवाओं को आतंकवाद की राह पर धकेलने वाले यासीन मलिक के कुछ समर्थकों ने हताशा में बुधवार को सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी की है और नारेबाजी भी की, लेकिन सुरक्षाबलों द्वारा तुरंत उनसे निपट लिया गया। यासीन के घर के समीप ही समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि ‘तुम कितने यासीन मारोगे, हर घर से यासीन निकलेगा’।
हालांकि प्रशासन की ओर से यासीन मलिक के मैसूमा स्थित घर सहित आसपास के इलाकों में एहतियात के तौर पर पुलिस के जवान, सीआरपीएफ और अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। इसके अलावा यासीन के घर पर नजर रखने के लिए ड्रोन की भी मदद ली जा रही है। कश्मीर के आईजी के विजय कुमार ने कहा कि कश्मीर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। कश्मीरी युवा यह समझ चुके हैं कि उनको गलत मार्ग पर ले जाया गया है। यही वजह है कि इस समय कश्मीर की हर जगह और बाग पर्यटकों से भरे पड़ी है।जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह का कहना है कि प्रदेश के प्रत्येक जिलों में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में भी चौकसी को और अधिक बढ़ा दिया गया है।(हि.स.)
कश्मीर घाटी के अलावा जम्मू संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों सहित शहरभर में सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। प्रत्येक नाकों पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक बढ़ा दिया गया है। जम्मू के नगरोटा से लेकर सिदड़ा, पंजतीर्थी मार्ग पर विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों सहित सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है। प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों सहित अन्य अतिसंवेदनशील स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है।बता दें कि यासीन मलिक को 19 मई को दिल्ली की एक अदालत ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के वित्तपोषण से संबंधित एक मामले में कड़े आतंकवाद विरोधी कानून के तहत दोषी ठहराया था।
कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित
श्रीनगर : अलगाववादी नेता यासीन मलिक को आतंकवाद के वित्तपोषण के मामले में एक अदालत द्वारा उम्रकैद की सजा सुनाये जाने के बाद कश्मीर में एहतियातन मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गयी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।उन्होंने कहा कि घाटी में सभी नेटवर्क सेवा प्रदाताओं की मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है।हालांकि, अधिकारियों के अनुसार फाइबर और ब्रॉडबैंड समेत फिक्स्ड लाइन पर इंटरनेट सेवाएं चालू हैं।(भाषा)