Crime

कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास हिरासत में लिया गया घुसपैठिया

जम्मू-कश्मीर में 13 जगहों पर एनआईए के छापे

जम्मू : केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सेना के जवानों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक घुसपैठिये को हिरासत में लिया है।आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सैनिकों ने एलओसी पर एक संदिग्ध गतिविधि देखी, जिसके तुरंत बाद तारकुंडी क्षेत्र से एक घुसपैठिये को हिरासत में लिया।उन्होंने कहा कि घुसपैठिये की पहचान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के कोटली जिले का मोहम्मद उस्मान है। फिलहाल, हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।

जम्मू-कश्मीर में 13 जगहों पर एनआईए के छापे

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवादी साजिश रचने के मामले में सोमवार को जम्मू-कश्मीर में 13 जगहों पर छापे मारे।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कश्मीर घाटी में बडगाम, शोपियां, पुलवामा, श्रीनगर और अनंतनाग जिलों में 13 जगहों पर छापे मारे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि छापे जम्मू में 2022 में दर्ज एक आतंकवादी साजिश रचने के मामले में चल रही जांच का हिस्सा है।

सूत्रों ने बताया कि आरसी-5/2022/एनआईए/जेएमयू मामले में तलाशी चल रही है।यह मामला भौतिक और साइबर स्पेस दोनों में साजिश रचने और जम्मू-कश्मीर में चिपकाने वाले बमों, अत्याधुनिक शक्तिशाली विस्फोटकों और छोटे हथियारों से हिंसक आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों द्वारा योजना बनाये जाने से संबंधित है।

उन्होंने बताया ये योजनाएं इन आतंकवादी संगठनों द्वारा जम्मू-कश्मीर में शांति एवं सांप्रदायिक वैमनस्य को भंग करने के लिए, स्थानीय युवाओं/भूमिगत सदस्यों के साथ मिलकर आतंक और हिंसा के कृत्यों को अंजाम देने के लिए रची गयी बड़ी साजिश का हिस्सा हैं।एनआईए ने इसी मामले में पिछले सप्ताह जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी संगठनों के सदस्यों और हाइब्रिड आतंकवादियों तथा कई प्रमुख प्रतिबंधित पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठनों के नवगठित ऑफशूट और सहयोगियों से जुड़े आतंकवादियों के परिसरों में व्यापक तलाशी ली थी।(वार्ता)

Related Articles

Back to top button