
Crime
उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी मारे गए
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सुरक्षा बलों ने बुधवार को दो आतंकवादियों को मार गिराया।
सेना ने यह जानकारी दी। सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उरी सेक्टर में सेना और पुलिस के संयुक्त बलों ने घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया। सेना के श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स पर एक पोस्ट में कहा,“भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के सतर्क जवानों ने उरी सेक्टर, बारामूला में एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। दो एके राइफल्स, दो पिस्तौल, चार हथगोले और युद्ध जैसे अन्य सामनों की बरामदगी के साथ दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है।” सेना ने कहा कि अभियान जारी है।(वार्ता)