विरासत संजोने का कमाल का हुनर रखते हैं भारतवासी: सीएम योगी
तीन दिवसीय गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
- इतिहास, लोक परंपरा और लोक संस्कृति को संजोना हमारी विशेषता
- आस्था पर आघात करने वालों का मिट गया नामोनिशान
गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया के तमाम सभ्यताएं एवं संस्कृतियां समाप्त हो गईं लेकिन भारत आज भी हजारों वर्षों की सभ्यता और संस्कृति को संजोए हुए है। तमाम जंझावतों में भी विरासत को संभालने का कमाल हिंदुस्तानियों के पास है। श्रीराम हजारों वर्ष पूर्व अवतरित हुए थे लेकिन उनकी हजारों वर्षों की परंपरा से हर भारतीय आज भी जुड़ा हुआ है। विरासत को संभालने की परंपरा और इसके लिए हर स्तर के संघर्ष का ही प्रतिफल है कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम एक बार फिर अपने भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं।
सीएम योगी शनिवार अपराह्न तीन दिवसीय गोरखपुर महोत्सव 2024 के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अपने इतिहास, लोक परंपरा और लोक संस्कृति को संजोना भारत की विशेषता है। संरक्षण की यही भावना भारत को बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि अयोध्या को लक्षित कर संस्कृति और आस्था पर आघात करने वालों को परास्त और पददलित कर उनका भारतीयों ने नामोनिशान मिटा दिया और आज हम प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बनने जा रहे हैं। हमारे पर्व व त्यौहार अद्भुत हैं। इनके जरिए उन लोगों तक भी भारतीय संस्कृति का संचार होता है जो किन्हीं कारणों से इसे जानने से वंचित रह गए । दीपावली, होली, रामनवमी, महाशिवरात्रि, रक्षाबंधन जैसे पर्व इसके उदाहरण हैं। इन सभी पर्वों में विशेष संदेश निहित है। इसी तरह महोत्सव को भी संदेश देने का वाहक बनना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में हजारों वर्ष पहले भगवान राम का प्रकटीकरण हुआ फिर भी उस परंपरा को आज भी हर भारतवासी अपने मन में समेटकर रामनवमी के साथ जुड़ता है। रामनवमी पर वर्ष 2023 में अयोध्या में 35 लाख लोग आए। अयोध्या में तब न रेल सेवा अच्छी थी न एयरपोर्ट था। सड़के भी निर्माणधीन थीं। आज तो अयोध्या फोरलेन एवं सिक्स लेन की कनेक्टविटी, रेल की डबल लाइन और एयरपोर्ट से जुड़ चुका है। नये एयरपोर्ट पर एक साथ 8 विमान लैण्ड कर सकते है। आज वहां धर्मशाला एवं अच्छे होटल भी उपलब्ध हैं। कुम्भ की तरह एक टेंट सिटी भी बसाई जा रही है। इसी प्रकार श्री कृष्ण जन्मोत्सव का कार्यक्रम भी होता है। 5 हजार वर्ष बाद भी हम उसी उत्साह से अपनी परम्परा को मनाते हैं। रात्रि के 12 बजे हर जनपद, हर घर एवं हर थाने, मंदिर, में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता है। जेल भी इस उत्सव का मंच बनता है और ऐसा केवल भारत में ही होता है।
आध्यात्मिक, सांस्कृतिक व प्राकृतिक संसाधनों से संपन्न है पूर्वी उत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर और पूर्वी उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक व आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यंत समृद्ध रहा है। बाबा गोरखनाथ ने अपनी साधना स्थली के रूप में गोरखपुर को चुना था। भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बनी यहां से 90 किमी की दूरी पर है। उनका परिनिर्वाण स्थल गोरखपुर से 60 किमी दूर कुशीनगर में है। संतकबीर का जन्म काशी में हुआ किन्तु अंत समय में वे मगहर आ गये। गोरखपुर से अयोध्या की एवं काशी की दूरी भी मात्र कुछ घण्टो की है। सामाजिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध यह क्षेत्र प्राकृतिक संसाधनों से भी भरपूर है। यह क्षेत्र मीठे जल की प्रचुरता से समृद्ध है। यहां की भूमि बेहद उर्वर है। धरोहर से सम्पन्न इस क्षेत्र के बारे में सबको एहसास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पलायन की बजाय संघर्ष की प्रकृति पैदा की जानी चाहिए। परिश्रम व पुरूषार्थ का भाव होना चाहिए।
सफलता का परचम लहरा रहा गोरखपुर महोत्सव
सीएम योगी ने कहा कि यह प्रसन्नता का क्षण है कि गोरखपुर महोत्सव सफलता के परचम को लहरा रहा है। महोत्सव में अनेक कलाकरों ने अपनी प्रस्तुति देकर गोरखपुर एवं पूर्वी यूपी की जनता का इस भीषण शीतलहर में भी मनोरंजन करके उत्साहवर्धन किया। महोत्सव के पीछे की धारणा भी यही है कि हम लोक परंपरा व लोककला को प्रोत्साहित करें। नए कलाकारों को मंच प्रदान कर उन्हें आगे बढ़ने को प्रेरित करें। गोरखपुर महोत्सव को गोरखपुर के नामकरण, इसकी विकास यात्रा, इसके महानायकों की थीम के साथ इसे आगे बढ़ाया गया है। गोरखपुर का आधुनिक विकास, नयापन एवं आजादी के लड़ाई में यहां के महानायको का योगदान आदि का उल्लेख भी इस महोत्सव के माध्यम से देखने को मिला है।
विकास में गोरखपुरवासियों ने नहीं आने दी कोई भी बाधा
सीएम योगी ने कहा कि आज एक नया गोरखपुर है। गोरखपुर के विकास में सभी नागरिकों ने भी सकारात्मक भाव के साथ योगदान दिया है। किसी भी स्तर पर नकारात्मकता नहीं आने दी है। उसीका परिणाम है कि आज 5 वर्ष बाद जो गोरखपुर आता है वह यहां के विकास से आश्चर्यचकित हो जाता है। आज यहां इन्फ्रास्ट्रक्चर भी है तो पर्यटन के लिए खूबसूरत रामगढ़ताल भी है। स्वास्थ्य का अच्छा केन्द्र एम्स और बीआरडी मेडिकल कालेज के साथ आयुष विश्वविद्यालय भी है। आज गोरखपुर में 4 विश्वविद्यालय हैं। आने वाले समय में और भी नयी संभावनाएं यहां आ रही है। औद्योगिक विकास, युवाओं के लिए स्किलिंग सेंटर की स्थापना के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में भी एक नये हब के रूप में गोरखपुर को स्थापित करने की कार्यवाही तेजी से आगे बढ़ रही है। यह सभी संभावनाएं गोरखपुरवासियों के सहयोग से आगे बढ़ रही हैं
मच्छर माफिया के साथ इंसेफेलाइटिस का भी उन्मूलन
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले गोरखपुर की पहचान माफिया व मच्छर से होती थी। लोग गोरखपुर को शंका की दृष्टि से देखते थे। आज माफिया व मच्छर की समाप्ति के साथ इंसेफेलाइटिस का भी उन्मूलन हो चुका है। विगत 40 वर्षो में 50 हजार बच्चों की मौत इस बीमारी से हुयी थी। आज इसे नियंत्रित कर खत्म किया जा चुका है। यह उपलब्धि हमारी प्रगति का मापक बनेगा।
समाज आगे, सरकार उसके पीछे रहे तभी प्रगति
सीएम योगी ने कहा कि विकास केवल सरकार का ही कार्य नहीं है बल्कि इसमें समाज को भी आगे आना चाहिए। समाज आगे होगा और सरकार पीछे होगी तो प्रगति होगी। यदि सरकार आगे और समाज पीछे रहेगा तो दुर्गति होगी। समाज को हमेशा नेतृत्वकर्ता के रूप में होना चाहिए तथा सरकार को पीछे से सपोर्ट करना चाहिए। आत्मनिर्भर व्यवस्था ही स्वावलम्बन का आधार बनेगा और स्वावलम्बी समाज ही समृद्धि का आधार। इस प्रगति की दिशा में हम सबको आगे बढ़ना है।
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सीएम ने की अपील
सभी लोगों को मकर संक्रान्ति की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मकर संक्रान्ति से लेकर 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान में जुड़ना हम सबका दायित्व है। गोरखपुर को स्वच्छ व प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए आगे आना है। उन्होंने कहा कि जिस तरह हम दिवाली व अन्य मांगलिक अवसर पर अपने घर की साफ सफाई करते है वैसे ही मकर संक्रान्ति के अवसर पर साफ सफाई करेंगे। 16 जनवरी से हर घर व देव मंदिर में रामनाम संकीर्तन का पाठ करें। 22 जनवरी को भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के दिन घर की साफ सफाई के बाद अयोध्या से सीधा प्रसारण अपने घर या मंदिरों पर स्क्रीन लगाकर देंखे।
उन्होंने कहा कि कई पीढ़ियों के संघर्ष के लगभग 500 वर्षो के बाद यह सुअवसर आया है। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा व लीला का अवतरण अपने आंखो से देखेंगे। उस दिन प्रभु की पूजा, प्रसाद एवं गर्म कपड़ों के वितरण के साथ ग्रीन आतिशबाजी भी करें। कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस भी मनाया जायेगा। इसी दिन 1950 में प्रदेश का नामकरण हुआ 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर संविधान के प्रति निष्ठा के साथ अपने नागरिक जिम्मेदारी को समझने का अवसर होगा। उन्होंने कहा कि यदि सभी प्रदेशवासी इन सबसे से जुड़ते हैं तो यह न केवल हमारे लिए बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए भी सुखदायी एवं मंगलदायी होगा।
सीएम योगी के हाथों गोरखपुर रत्न से सम्मानित हुईं दो विभूतियां
गोरखपुर महोत्सव के मुख्य मंच से सीएम योगी ने दो विभूतियों को गोरखपुर रत्न से सम्मानित किया। विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डीआरडीओ के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं कोरोनाकाल में कोरोना के इलाज की प्रामाणिक दवा बनाने वाली टीम के लीडर डॉ अनंत नारायण भट्ट को तथा साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष प्रो सदानंद प्रसाद गुप्त को गोरखपुर रत्न से सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने दोनों विभूतियों के अपने अपने क्षेत्र में दिए गए योगदान की मुक्तकंठ से सराहना की और उन्हें गोरखपुर का गौरव बढ़ाने वाला सपूत बताया। गोरखपुर रत्न से सम्मानित करने के बाद सीएम योगी ने महोत्सव की स्मारिका ‘अभ्युदय’ का विमोचन किया।
सीएम योगी के विजन से लगातार अपग्रेड हो रहा गोरखपुर : रविकिशन
गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन से गोरखपुर विकास के पैमाने पर लगातार अपग्रेड हो रहा है। उनके मार्गदर्शन में यहां आयोजित होने वाला गोरखपुर महोत्सव ज्ञान, विज्ञान एवं मनोरंजन का संगम सा दिखते हुए नई ऊंचाइयों को छू रहा है। स्वागत संबोधन में मंडलायुक्त एवं महोत्सव समिति के अध्यक्ष अनिल ढींगरा ने आयोजन के विभिन्न पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, श्रीराम चौहान, फतेह बहादुर सिंह, डॉ. विमलेश पासवान, महेंद्रपाल सिंह, प्रदीप शुक्ल, एमएलसी एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, काशी से आए महामंडलेश्वर सतुआ बाबा, कालीबाड़ी के महंत रविंद्रदास, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि भी उपस्थित रहे।
सीएम ने उठाया पद्मश्री सुरेश वाडकर के गाए सुमधुर भजनों का आनंद
गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विख्यात गायक एवं पद्मश्री से सम्मानित सुरेश वाडकर के गाए सुमधुर भजनों का आनंद उठाया। भजन सुनने के लिए मुख्यमंत्री मुख्य मंच से उतरकर सामने लगी कुर्सियों की तरफ आ गए थे। सुरेश वाडकर ने भजन संध्या में अपनी प्रस्तुतियों की शुरुआत सीएम योगी के सामने नाथपंथ के गुरुजन की वंदना पर केंद्रित भजन ‘आओ नमन करें’ से की। इसके बाद उनकी प्रस्तुति ‘मंगल भवन, अमंगल हारी’, गंगा हमारी कहे बात ये रोते-रोते’ भी मुख्यमंत्री ने सुनीं।
रविकिशन की पांच भाषाओं में बनी फिल्म का टीजर देखा सीएम ने
इस अवसर पर सीएम योगी ने पांच भाषाओं में बनी सांसद व मशहूर सिने स्टार रविकिशन की फिल्म ‘महादेव का गोरखपुर’ के टीजर का अवलोकन भी किया। इस फिल्म की पूरी शूटिंग प्रदेश सरकार की फिल्म नीति से मिले प्रोत्साहन से गोरखपुर में हुई है और इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों को मौका मिला है। टीजर के बाद रविकिशन ने सीएम के समक्ष हनुमान चालीसा और एक रामभजन की प्रस्तुति दी।
महोत्सव में स्टालों का अवलोकन किया सीएम योगी ने
सीएम योगी ने महोत्सव परिसर में लगी प्रदर्शनियों व विभिन्न विभागों की तरफ से लगाए गए स्टालों का भी अवलोकन किया।
श्री रामनगरी से वृहद स्वच्छता अभियान का आगाज करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
त्रेतायुग से चली आ रही है गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा
खिचड़ी मेले में बहती है श्रद्धा, मनोरंजन व रोजगार की त्रिवेणी