चंडीगढ़, । भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान पंजाब में होशियारपुर जिले के नजदीक शुक्रवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। हालांकि, इस दुर्घटना में पायलट पूरी तरह से सुरक्षित है।
एसबीएस नगर के पुलिस अधीक्षक वजीर सिंह खैहरा ने कहा कि शुक्रवार को शहीद भगत सिंह नगर के चुरापुर गांव के खेतों में वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सीनियर एसपी अलका मीणा ने कहा, ‘हमें सुबह 10:30 बजे हादसे के बारे में पता चला।’ वहीं, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले पायलट ने विमान से खुद को सुरक्षित इजेक्ट कर लिया था।