National

भारत ने भेजी बांग्लादेश को कोरोना चिकित्सा सामग्री, इन देशों को भी भेज चुका है मदद

भारत ने कोरोना महामारी का मुकाबला करने के लिए बांग्लादेश की सेना और सरकारी एजेंसियों को सहायता सामग्री भेजी है। भारतीय नौसेना का अपतटीय गश्ती पोत आईएनएस सावित्री राहत सामग्री के साथ विशाखापत्तनम से चटगांव, बांग्लादेश के लिए रवाना हो गया है। यह जहाज 2 सितम्बर को बांग्लादेश नौसेना और ढाका मेडिकल कॉलेज के लिए एक-एक 960 एलपीएम मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट (एमओपी) लेकर चटगांव पहुंचेगा।

मानवीय मिशनों में सबसे आगे रही आईएनएस सावित्री

आईएनएस सावित्री विशाखापत्तनम स्थित पूर्वी नौसेना कमान के तहत भारतीय नौसेना का स्वदेश निर्मित अपतटीय गश्ती पोत है। भारत सरकार के विजन सागर (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास) के हिस्से के रूप में भारतीय नौसेना दक्षिण, दक्षिण पूर्व एशिया और पूर्वी अफ्रीका सहित महासागर क्षेत्र के देशों के साथ सक्रिय रूप से जुड़ रही है और संपूर्ण सीमा तक फैले कई मानवीय मिशनों में सबसे आगे रही है।

इन देशों को भी पहुंचाई मदद

इससे पहले भारतीय नौसेना के जहाज शक्ति ने 100 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) कोलंबो, श्रीलंका पहुंचाई थी। इसके अलावा आईएनएस ऐरावत वर्तमान में इंडोनेशिया, वियतनाम और थाईलैंड को चिकित्सा सहायता के ट्रांस-शिपमेंट के लिए दक्षिण पूर्व एशिया में तैनात है।

भारत और बांग्लादेश संबंध

भारत और बांग्लादेश के बीच लंबे समय से चले आ रहे घनिष्ठ संबंधों में गतिविधियों और बातचीत का एक व्यापक स्पेक्ट्रम शामिल है, जो पिछले कुछ वर्षों में और मजबूत हुआ है। भारत और बांग्लादेश के लोग भी घनिष्ठ सांस्कृतिक बंधन और लोकतांत्रिक समाज की एक साझा दृष्टि और एक नियम-आधारित व्यवस्था साझा करते हैं।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button