National

भारत ने चीन के कथित मानक मानचित्र को खारिज किया

नयी दिल्ली : भारत ने चीन द्वारा जारी तथाकथित 2023 “मानक मानचित्र” में अक्साई चिन और अरुणाचल प्रदेश शामिल किए जाने पर चीन सरकार से कड़ा विरोध व्यक्त किया है।चीन के इस तथाकथित मानचित्र के बारे में मीडिया के सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “हमने आज चीन के उस तथाकथित 2023 “मानक मानचित्र” पर चीनी पक्ष के साथ राजनयिक चैनलों के माध्यम से कड़ा विरोध दर्ज कराया है जो भारत के क्षेत्र पर दावा करता है।

श्री बागची ने कहा,“ हम इन दावों को खारिज करते हैं क्योंकि इनका कोई आधार नहीं है। चीनी पक्ष के ऐसे कदम केवल सीमा प्रश्न के समाधान को जटिल बनाते हैं।”चीन ने जिस तथाकथित मानक मानचित्र को जारी किया है, उसमें अक्साई चिन और पूरे अरुणाचल प्रदेश को चीन के अंग के रूप में दर्शाया गया है। जी 20 शिखर-सम्मेलन के ठीक पहले इस प्रकार के कदम को चीन के आक्रामक रुख के रूप में देखा जा रहा है। इससे यह संकेत भी मिलता है कि पूर्वी लद्दाख में सैन्य तनाव घटाने के प्रयासों में चीन के असहयोग के कारण कामयाबी हासिल करना दूर की बात है।(वार्ता)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button