
National
कराची में मंदिर में तोड़फोड़ पर भारत ने पाकिस्तान से विरोध जताया
नई दिल्ली । भारत ने पाकिस्तान के कराची में एक हिन्दू मंदिर में तोड़-फोड़ की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न की यह एक और घटना है। भारत ने इस संबंध में पाकिस्तान से विरोध जताया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को एक प्रेस ब्रिफिंग में पाकिस्तान से आग्रह किया कि वह अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा और भलाई को सुनिश्चित करे।उल्लेखनीय है कि कराची के कोरांगी इलाके में श्रीमरी माता के मंदिर में हमले और मूर्तियों के तोड़े जाने की घटना हुई थी। (हि.स.)