National

ब्रिटेन को पीछे छोड़ दूसरे नंबर पर पहुंचा भारत, अमेरिका के बाद सबसे अधिक लोगों को मिली वैक्सीन

नई दिल्ली । भारत में दुनिया का सबसे बड़ा कोविड टीकाकरण अभियान जारी है। इस बीच, सबसे अधिक लोगों का टीकाकरण करने के मामले में भारत दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड टीका लगाने के मामले में भारत केवल अमेरिका से पीछे हैं। भारत में अब 2.974 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें से शनिवार रात तक 2.431 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। वहीं अमेरिका में शनिवार रात तक 10.113 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। केंद्रीय मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि जारी है। रविवार को कोरोना संक्रमण के 26 हजार से अधिक मामले आए। इस बीच, कोविड टीकाकरण में तेजी लाई गई है। देश में हर दिन औसतन 12.6 लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा रही है। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए पांबदियां लगाने के साथ ही टीकाकरण अभियान में तेजी लाई जा रही है।

ब्रिटेन को पीछे छोड़ा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि देशभर में कोविड-19 टीकाकरण के तहत शनिवार रात तक कुल 2,97,38,409 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इनमें से 2.431 करोड़ लोगों को कोरोना का पहला टीका लगा है। रविवार को 15,19,952 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। भारत सबसे तेज टीकाकरण करने के मामले में ब्रिटेन को पछाड़ते हुए दूसरे नंबर पर पहुंचा है। बता दें कि ब्रिटेन में शनिवार रात तक 2.587 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है।

अमेरिका में इतने लोगों को दी गई वैक्सीन 
सबसे अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के मामले में पहले नंबर पर अमेरिका है, जहां अब तक 10.113 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें से 6.888 करोड़ लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। अमेरिका, भारत और ब्रिटेन के बाद सबसे अधिक लोगों को कोरोना टीका लगाने वाला ब्राजील चौथा देश है।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button