भारत ने सीमापार से आतंकवाद को बढावा देने के लिए पाकिस्तान की निंदा की
नई दिल्ली : भारत ने सीमा पार से आतंकवाद को बढ़ावा देने पर पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की है। भारत ने कहा है कि शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए 2003 के संघर्ष विराम का सम्मान करने के बार-बार के आग्रह के बावजूद पाकिस्तानी सेना घुसपैठियों को भारतीय सीमा में प्रवेश कराने के लिए गोलीबारी करती रहती है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने संवाददाताओं को बताया कि आतंकवादियों की घुसपैठ और आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हथियार उपलब्ध कराना निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां नियंत्रण रेखा पर तैनात पाकिस्तानी सेना के समर्थन के बिना संभव नहीं है। करतारपुर साहिब गुरूद्वारे के संबंध में प्रवक्ता ने कहा कि गृह मंत्रालय में संबंधित अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की गई है। उन्होंने बताया कि गुरूनानक जी की 551वीं जयंती के अवसर पर 27 नवम्बर से पहली दिसम्बर तक भारत से सिखों का जत्था ननकाना साहिब जाएगा।